Monday, November 18, 2024
spot_img

Latest Posts

Swiggy IPO: स्विगी का शेयर खरीदने के लिए हस्तियों की कतार, राहुल द्रविड़ से अमिताभ बच्चन तक कर चुके निवेश

Swiggy IPO Update: सेबी ने स्विगी के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. उससे पहले खेल जगत से लेकर सिनेमा जगत के तमाम सितारे ताबड़तोड़ स्विगी में निवेश कर रहे हैं…


फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के बहुप्रतीक्षित आईपीओ को बाजार नियामक सेबी की हरी झंडी मिल गई है. इस आईपीओ का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उससे पहले क्रिकेट से लेकर सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों में स्विगी का शेयर खरीदने की होड़ मची हुई है. राहुल द्रविड़ से लेकर अमिताभ बच्चन तक स्विगी में आईपीओ से पहले इन्वेस्ट कर चुके हैं.

नवंबर में आ सकता है इतना बड़ा आईपीओ

स्विगी अपने प्रस्तावित आईपीओ के जरिए बाजार से 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटाने का प्रयास करने वाली है. यानी भारतीय करेंसी में आईपीओ का साइज 8,350 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहने वाला है. इस तरह स्विगी का नाम भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप आईपीओ में शामिल हो जाएगा. खबरों के अनुसार, स्विगी के आईपीओ के ड्राफ्ट को सेबी की मंजूरी मिल गई है. कंपनी नवंबर की शुरुआत में अपना आईपीओ लेकर आ सकती है.

नामी हस्तियों ने खरीदे 2 लाख शेयर

स्विगी के आईपीओ को लेकर पहले ही बाजार में माहौल बना हुआ है. कंपनी को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कई बड़ी हस्तियों से निवेश मिल चुका है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनलिस्टेड मार्केट में स्विगी के करीब 2 लाख शेयर पहले ही विभिन्न सेलेब्रिटीज के द्वारा खरीदे जा चुके हैं. रिपोर्ट में डील से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया है कि स्विगी को हाल-फिलहाल में कई बड़े लोगों से निवेश मिले हैं.

ये सेलेब्रिटी कर चुके हैं स्विगी में निवेश

स्विगी के आईपीओ से पहले उसके शेयरों में पैसे लगाने वाले लोगों में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, फिल्म निर्माता व निर्देशक करण जौहर, एक्टर आशीष चौधरी के नाम शामिल हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने पहले ही स्विगी के निवेशकों में शामिल हैं. उद्यमी रितेश मलिक भी स्विगी में प्री-आईपीओ इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं.

दिग्गज निवेशक भी जता चुके हैं भरोसा

स्विगी के ऊपर आईपीओ से पहले कई बड़े इन्वेस्टर भी भरोसा दिखा चुके हैं. आईपीओ की योजना से पहले स्विगी ने विभिन्न फंडिंग राउंड में सॉफ्टबैंक विजन फंड, एक्सेल और प्रोसस जैसे ग्लोबल वेंचर कैपिटल फर्म से निवेश जुटाया था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल भी स्विगी में हिस्सेदारी खरीद चुके हैं. वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान कंपोजिट्स ने भी स्विगी में निवेश किया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.