Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

एक रणजी प्लेयर कितनी कर लेता है कमाई? यहां जानें एक मैच खेलने की कितनी मिलती है सैलरी

Ranji Trophy: भारत के सबसे बड़े डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी कितनी होती है? इस टूर्नामेंट से खिलाड़ी कितनी कमाई कर लेते हैं?

Ranji Trophy Players Salary: रणजी ट्रॉफी भारत का सबसे बड़ा डोमेस्टिक टूर्नामेंट है. रणजी ट्रॉफी का पहला सीजन 1934-35 में खेला गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी कितनी होती है? इस टूर्नामेंट से खिलाड़ी कितनी कमाई कर लेते हैं? बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले क्रिकेटर कितनी कमाई करते हैं? इन क्रिकेटरों को प्रति मैच कितने रुपए मिलते हैं?

दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि बड़े खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने की बड़ी वजह सैलरी है. आईपीएल में खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये मिलते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रणजी ट्रॉफी में सैलरी स्ट्रक्चर आईपीएल से काफी अलग है. रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों को प्रति दिन के हिसाब से पैसे मिलते हैं. जिन खिलाड़ियों के पास 40 से ज्यादा मैचों को अनुभव है उन्हें प्रति दिन 60 हजार रुपये मिलते हैं. लेकिन जिन्होंने 20 से 40 के बीच मैच खेले हैं उन्हें 50 हजार मिलते हैं. जबकि 20 से कम मैच खेलने वालों को प्रतिदिन के 40 हजार रुपये मिलते हैं. 

लेकिन बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों को कितने रुपए मिलते हैं? दरअसल, रणजी ट्रॉफी में बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों को इसकी आधी राशि मिलती है. बताते चलें कि रणजी ट्रॉफी के ग्रुप राउंड के मैच चार दिन के होते हैं, जबकि नॉक आउट 5 दिन का होता है. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप राउंड में तकरीबन 7 मैच होते हैं, तीन नॉकआउट मैच होते हैं. इस तरह रणजी ट्रॉफी में एक खिलाड़ी सभी मैच खेलते हैं तो उसके कुल 10 मैच होंगे और कुल 43 दिन हुए. साथ ही अगर एक खिलाड़ी सभी मैच खेलकर रणजी ट्रॉफी जीत लेते है तो उसे तकरीबन  25 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं. अगर टीम नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई तो खिलाड़ी करीब 17 लाख रुपये कमा पाएगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.