Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

अलर्ट पर इंडियन रेलवे! तोड़फोड़ की वारदातों में NIA से ले रहा मदद, अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा अपडेट

रेलगाड़ियों को पलटाने से जुड़ी साजिश रचने वालों की अब देश में खैर नहीं होगी. मंगलवार (24 सितंबर, 2024) को यह बात केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दी. उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में है, जबकि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से भी इस सिलसिले में संवाद किया जा रहा है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रेल मंत्री ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों को बताया कि रेलवे प्रशासन तोड़फोड़ की संभावित कोशिशों को लेकर सतर्क है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई राज्यों में प्रशासन पुलिस के साथ बातचीत कर रहा है. 

अश्विनी वैष्णव के अनुसार, केंद्र सरकार (रेलवे की) सुरक्षा संबंधी खतरों को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और जो भी कोई ऐसी दुर्घटना कराने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह सरकार का संकल्प है.

 

केंद्रीय रेल मंत्री ने आगे बताया, “रेलवे का पूरा प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सभी राज्य सरकारों के साथ, राज्यों के पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के साथ, गृह सचिवों के साथ लगातार संवाद किया जा रहा है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भी इसमें शामिल है.” 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.