Monday, November 18, 2024
spot_img

Latest Posts

काली मिट्टी की पिच, नहीं होगा बाउंस… भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट को लेकर आए 5 बड़े अपडेट

IND vs BAN 2nd Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 27 सितंबर से होगी.


IND vs BAN 2nd Kanpur Test Pitch Report And Update: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है. कानपुर टेस्ट की शुरुआत 27 सितंबर से होगी. चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी. अब कानपुर टेस्ट से पहले पिच को लेकर पांच बड़े अपडेट सामने आए हैं, जो आपके लिए जानना जरूरी है. 

काली मिट्टी की होगी पिच 

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, कानपुर में भारत और बांग्लादेश की टीमें काली मिट्टी की पिच पर खेलेंगी. सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच पर हुआ था. 

फ्लैट होगी पिच 

कानपुर टेस्ट में काली मिट्टी वाली पिच स्वाभाव में फ्लैट देखने को मिल सकती है. फ्लैट पिच बल्लेबाजों के लिए आसान होती है. 

कम होगा बाउंस

भले ही काली मिट्टी की पिच स्वाभाव में फ्लैट होगी, लेकिन यहां कम बाउंस देखने को मिल सकता है. चेन्नई की लाल मिट्टी वाली पिच पर अच्छा बाउंस देखने को मिला था. 

मैच बढ़ने के साथ स्लो होगी पिच 

ग्रीन पार्क में काली मिट्टी वाली पिच मैच बढ़ने के साथ स्लो हो सकती है. ऐसे में मैच बढ़ने के साथ स्पिनर्स के लिए मदद बढ़ती चली जाएगी. अगर ऐसा होता है, तो टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी.

तीन स्पिनर्स खिला सकती है टीम इंडिया

चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच पर टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी. अब कानपुर में काली मिट्टी की पिच पर टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होती है. 

कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम 

नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.