Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

आतिशी आज संभालेंगी CM पद की जिम्मेदारी? दिल्ली कैबिनेट की बैठक में ले सकती हैं बड़ा फैसला

Atishi News: दिल्ली की सीएम आतिशी के नेतृत्व वाले नए मंत्रिमंडल के सामने लंबित परियोजनाओं की सूची पहले से पेंडिंग है. सोमवार को CM इनमें कुछ योजनाओं को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं. 


Atishi News Delhi: दो दिन पहले आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मंत्रिमंडल के साथ दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. आज वह दिल्ली सचिवालय पहुंचकर सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. बताया जा रहा है कि वह सोमवार को दिल्ली कैबिनेट की बैठक बुलाकर कुछ अहम फैसले भी ले सकती हैं. इस बीच सूचना यह भी है कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 26 और 27 सितंबर को होगा.  

आतिशी ने उन 13 विभागों को अपने पास बरकरार रखा है, जो अरविंद केजरीवाल सरकार के समय उनके पास थे. इन विभागों में शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) शामिल हैं. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सोमवार को उनके (आतिशी) कार्यभार संभालने की संभावना है. अन्य मंत्रियों के भी कल कार्यभार संभालने की संभावना है.’’ 

आतिशी के नेतृत्व वाले नए मंत्रिमंडल में लंबित परियोजनाओं, योजनाओं और नई पहलों की एक लंबी सूची पहले से पेंडिंग है, जिन परियोजनाओं पर अगले साल फरवरी में प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले काम शुरू करने की योजना है. 

किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय 

दिल्ली के बल्लीमारन विधानसभा सीट से दो बार के विधायक इमरान हुसैन को खाद्य एवं आपूर्ति और चुनाव विभाग मिला है. उनके पास पहले भी यही विभाग था.

आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को ही मंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया था. आतिशी के बाद सबसे ज्यादा आठ विभागों की जिम्मेदारी भारद्वाज के पास है.

आतिशी सरकार में नए मंत्री बनाए गए मुकेश अहलावत को श्रम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, रोजगार और भूमि एवं भवन विभागों का प्रभार मिला है. 

आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रभारी गोपाल राय को विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण और वन का प्रभार दिया गया है. राय के पास केजरीवाल सरकार में भी इन्हीं विभागों की जिम्मेदारी थी. 

नजफगढ़ से आप विधायक कैलाश गहलोत की जिम्मेदारी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वह पहले की तरह परिवहन, गृह, प्रशासनिक सुधार, महिला और बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.