OnePlus 13: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. ये फोन ग्रीन वीगन लेदर फिनिश के साथ लॉन्च किया जाएगा.
OnePlus 13: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus India) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन में कई शानदार फीचर्स के साथ ही ये फोन ग्रीन वीगन लेदर फिनिश के साथ लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि लॉन्च से पहले इस आगामी फोन की कई डिटेल्स लीक हो गई हैं. आइए बताते हैं कि वनप्लस 13 में क्या-क्या नया मिलने वाला है.
OnePlus 13 Specs
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus 13 को कंपनी अगले महिने यानी अक्टूबर 2024 में लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा स्मार्टफोन को कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ उतारने वाली है. दरअसल, टिपस्टर संजू चौधरी के अनुसार स्मार्टफोन ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा.
OnePlus 13 में 6.82 इंच की 2K OLED LTPO कर्व्ड डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. वहीं ये फोन ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा जिसे हालही में गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था.
कैसा होगा कैमरा सेटअप
इस आगामी स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 13 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी LYT 808 1/1.4 कैमरा के साथ एक 3x जूम वाला 50 मेगापिक्सल का LYT 600 1/1.95 पेरीस्कोप कैमरा भी दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मौजूद होगा. पावर के लिए फोन में एक तगड़ी और ब़ड़ी बैटरी दी जा सकती है. ये बैटरी 100W के वायर्ड और 50W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं ये फोन IP68 या IP69 रेटिंग के साथ एंट्री मार सकता है.
कितनी होगी कीमत
फिलहाल वनप्लस ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 35 से 40 हजार रुपये तक की रेंज में लॉन्च कर सकती है. इस फोन के अक्टूबर 2024 तक बाजार में दस्तक देने की संभावना है.