Cricket Records: भारतीय क्रिकेट टीम के पास 2 ऐसे वर्ल्ड-क्लास प्लेयर हैं, जो केवल बैटिंग ही नहीं बल्कि बॉलिंग में भी विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाना जानते हैं.
Ravindra Jadeja and Ravichandran Ashwin Total Wickets: रविचंद्रन अश्विन, जिन्हें पहले टेस्ट मैच में भारत की बांग्लादेश पर जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अश्विन ने इस भिड़ंत में एक शतक लगाया और दूसरी पारी में 6 विकेट भी लिए. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने 86 रन की पारी खेलने के अलावा मैच में कुल 5 विकेट लिए. ये दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की बड़ी ताकत बने हुए हैं. उनके आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए तो आप चौंक जाएंगे.
एकसाथ झटके हैं 1,312 विकेट
अश्विन की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में भारत के लिए कोई पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 281 मैच खेले हैं, जिनमें वो 744 विकेट ले चुके हैं. साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर्स में से एक भी हैं. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा साल 2009 में टीम इंडिया में शामिल हुए थे. डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब सारे शतक ठोकने के अलावा विकेटों की झड़ी लगाने के बाद उन्होंने भारत के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया. जडेजा ने 343 मैचों के अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 568 विकेट लिए हैं. यानी अश्विन और जडेजा एकसाथ मिलकर 1,312 विकेट ले चुके हैं.
अश्विन-जडेजा की जोड़ी बैटिंग में भी टॉप-क्लास
अश्विन-जडेजा की जोड़ी गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बैटिंग में भी भारतीय टीम की ताकत बनी रही है. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी पारी में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रन की पारी खेलकर सबको स्तब्ध कर दिया था. उन्होंने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6 शतक और 15 फिफ्टी लगाकर 4,313 रन बना लिए हैं. जडेजा हालांकि टेस्ट रिकॉर्ड में अश्विन से पीछे हैं, लेकिन कुल मिलाकर उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 6,393 रन हैं. अश्विन और जडेजा की जोड़ी बैटिंग में मिलकर 10,706 रन बना चुकी है.