Saturday, September 21, 2024
spot_img

Latest Posts

AFG vs SA: अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को चटाई धूल, किया बड़ा उलटफेर, सीरीज जीत कर रचा इतिहास

Afghanistan vs South Africa: अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. उसने दूसरा मैच 177 रनों से जीता.


Afghanistan vs South Africa: अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है. उसने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में पहली बार हराया है. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. अफगानिस्तान ने इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीत लिए हैं. अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में बुरी तरह धोया. उसने यह मैच 177 रनों से जीत लिया. टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतक जड़ा. जबकि राशिद खान ने 5 विकेट झटके.

अफगानिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. उसने इस दौरान 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 311 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने शतक जड़ दिया. उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए. इस दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए. रहमत ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 66 गेंदों में 50 रन बनाए. अजमतुल्लाह ने नाबाद 86 रन बनाए. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 6 छक्के लगाए.

34.2 ओवरों में ढेर हो गई अफ्रीकी टीम –

अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का सामना करने अफ्रीकी टीम 134 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा पाया. उसके लिए सबसे ज्यादा 38 रन कप्तान टेम्बा बावुमा ने बनाए. टोनी डी जोर्जी 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रीज हेंड्रिक्स 17 रन ही बना सके. एडिन मार्करम 21 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पूरी टीम 34.2 ओवरों में ऑल आउट हो गई.

राशिद ने झटके 5 विकेट –

अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और नांगेलिया खरोटे ने घातक गेंदबाजी की. राशिद को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उन्होंने 9 ओवरों में महज 19 रन देकर 5 विकेट झटके. राशिद ने एक मेडन ओवर भी निकाला. खरोटे ने 6.2 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट लिए. अजमतुल्लाह को भी एक सफलता हाथ लगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.