अक्सर हमें ऐसा लगता है कि वायरस या वायरल फीवर कुछ ही दिनों में चला जाता है, लेकिन कुछ वायरस ऐसे होते हैं जो धीरे-धीरे आपके दिमाग पर इफेक्ट कर सकते हैं.
Five deadly virus : संक्रामक रोग (infectious diseases) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसमें न केवल मरीज की इम्यूनिटी वीक होती है, बल्कि कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना भी उन्हें करना पड़ सकता हैं. इसमें दिमाग (brain) की सूजन से लेकर सिर दर्द, गर्दन में अकड़न, मानसिक भ्रम, डर, मतली-उल्टी जैसी कई समस्या हो सकती हैं.
सबसे ज्यादा समस्या उन वायरस में होती है जो सीधे आपके दिमाग को प्रभावित करता है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही पांच वायरस के बारे में बताते हैं, जो आपके दिमाग को प्रभावित (virus that can affect brain) कर सकते हैं और उससे बचाव जरूरी है.
कोविड-19
कोविड-19 के मामलों में भले ही कमी आई है और अब इसके केसेस कम सामने आ रहे हैं, लेकिन कई रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि लॉन्ग टर्म इफैक्ट्स में कोविड के कारण लोगों के ब्रेन पावर में कमी आई है, इससे मेमोरी लॉस इशू, डिमेंशिया और डिप्रेशन-एंजाइटी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं.