Weather Update: देशभर में मानसून की बारिश लगातार देखने को मिल रही है. कई राज्यों में मानसूनी बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है, जिसके कारण मौसम सुहावना हो गया है.
देशभर में मानसून की भारी बारिश का अलर्ट जारी
सितंबर का महीना शुरू होते ही देशभर में मानसून की बारिश लगातार देखने को मिल रही है. देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने विभिन्न राज्यों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसी कड़ी में आज के मौसम के बारे में भी जान लेते हैं.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, गांगेय पश्चिम बंगाल पर बने गहरे अवबाद के पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. यही कारण है कि झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में 15 और 16 सितंबर को बहुत से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले 48 घंटे में तेज हवाओं के भी चलने की संभावना जताई गई है.
3/11
गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं बिहार और छत्तीसगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में आइसोलेटेड रैन फाल की भी संभावनाएं जताई गई हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार जताएं हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के भी कई हिस्सों में येलो अलर्ट भी जारी किया है.
बीते गुरुवार से ही दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी है. कभी हल्की तो कभी भारी बारिश होती रही है. मौसम विभाग के मुताबिक ठीक इसी तरह आगे भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. यही नहीं मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बीती 15 अगस्त तक मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया था. आगे भी हल्की से मध्यम वर्षा के आसार जताएं हैं.
वही उत्तर प्रदेश के शहरों में हल्की बारिश हुई, जिसके कारण तापमान भी गिर गया और मौसम ठंडा हो गया. अब मौसम विभाग ने नोएडा, गाजियाबाद सहित कई जिलों में हल्की से भारी बारिश के आसार जताएं है.
देवभूमि उत्तराखंड की बात करें तो मौसम विभाग ने यहां हल्की से भारी बारिश के अनुमान जताएं है. इसी के साथ-साथ अलर्ट भी जारी किया है. राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
बीते कुछ समय तक मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. इसके बाद कई शहरों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है.
बीते कुछ समय तक मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. इसके बाद कई शहरों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 19 सितंबर के बाद से दक्षिण पश्चिम मानसून के देश में लौटने के आसार हैं. वैसे आमतौर पर यह मानसून 17 सितंबर तक कम होना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार मौसम विभाग के अनुसार 19 से 25 सितंबर तक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून कम बैक कर सकता है.