Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

आगरा: लगातार बारिश के बाद किसानों की फसल में भरा पानी, मंत्री ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश

UP Flood News: आगरा में लगातार हुई बारिश के कारण सड़कों, खेतों और खलिहानों में जलभराव हो गया है. शहर से लेकर गांव तक बारिश का असर देखा जा सकता है. किसानों की फसलों को नुकसान होने की आशंका है.
Agra Flood News: आगरा लगातार हुई बारिश से सड़क, खेत खलियान चारों ओर जलभराव की स्थिति बनी हुई. शहर से लेकर गांव तक बारिश का असर नजर आ रहा है. लगातार हुई बारिश के चलते किसानों की फसल में नुकसान का अनुमान है. शहर से लेकर देहात तक जलभराव है . बारिश के बाद के हालात का जायजा लेने के लिए आज राज्यमंत्री होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति ने खंदौली क्षेत्र के गांव का दौरा किया. बारिश से प्रभावित गांव , खेत और किसानों की फसलों का जायजा लिया. इसके बाद ही किसानों की फसल के नुकसान का आंकलन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

आगरा में करीब 36 घंटे तक लगातार बारिश हुई थी जिससे हालात खराब हो गए थे. लगातार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. चारों ओर जल भराव की स्थिति बन गई. हाईवे, सड़कें, गलियां, खेत खलियान सब जलमग्न हो गए. खेतो में किसानों की खड़ी फसल को बारिश की वजह से नुकसान का अनुमान है जिसका जायजा लेने के लिए राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे और ग्रामीणों किसानों से मुलाकात कर परेशानियां जानी साथी तत्काल समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

बारिश से सब्जियों की फसल हुई जलमग्न
राज्य मंत्री के दौरे के दौरान एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. लगातार हुई बारिश के कारण खेतों में पानी भरा हुआ है, सब्जियों की फसल जलमग्न हो गई है. खेत में गोभी , हरी मिर्च की फसल को नुकसान का अनुमान है.आगरा में लगातार हुई बारिश के चलते जलभराव की बनी हुई है जिसका जायजा लेने के लिए राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति खंदौली क्षेत्र में पहुंचे और क्षेत्र के गांव और खेतों की स्थिति का जायजा लिया.

क्या बोले राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति
 इस दौरान राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि लगातार हुई बारिश से जलभराव की स्थिति देखी गई. किसानों के खेतों में बारिश का पानी भर गया है, खंदौली क्षेत्र के कई गांव ज्यादा प्रभावित हुए जहां फसलों को नुकसान का अनुमान है. आज अधिकारियों के साथ क्षेत्र का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि किसानों की फसलों के नुकसान आकलन करें. किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य किया जाए साथ ही गांव में जलभराव की स्थिति का समाधान किया जाए. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.