Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

महीने भर तक Active रहेगा सिम, ये है Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान !

Airtel Prepaid Plan: सिम कार्ड को एक महीने से ज्यादा नहीं रखा जाता है तो आपको सिम बंद हो जाता है. ऐसे में इस सिम पर ऑउटगोइंग कॉल के साथ ही इनकमिंग कॉल भी नहीं आती है.


Airtel Prepaid Plan: प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई नए प्लान्स पेश करती रहती है. देश में हालही में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिसके बाद से ही कई लोग सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) की ओर बढ़ रहे हैं. बता दें कि सिम कार्ड को एक महीने से ज्यादा नहीं रखा जाता है तो आपको सिम बंद हो जाता है.

ऐसे में इस सिम पर ऑउटगोइंग कॉल के साथ ही इनकमिंग कॉल भी नहीं आती है. आज हम आपको एयरटेल (Airtel Prepaid Plans) के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको सिम पूरे महीने तक एक्टिव रहेगा.

सस्ता रिचार्ज प्लान

बता दें कि लोग सिम को एक्टिव रखने के लिए कम डेटा वाला प्लान चुन लेते हैं. इस प्लान में यूजर्स को कम डेटा मिलता है लेकिन उनकी वेलिडिटी बढ़ जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल का 199 रुपये वाला रिचार्ज सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान माना जाता है.

199 रुपये वाला प्लान

Airtel के इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की होती है. इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में विंक पर फ्री हेलो ट्यून्स की भी सुविधा मिल जाती है.

एयरटेल का 56 दिनों वाला प्लान

एयरटेल का 56 दिनों वाला प्लान काफी पॉपुलर माना जाता है. पहले इस रिचार्ज प्लान की कीमत 479 रुपये थी. लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 579 रुपये कर दी है. इस प्लान में यूजर्स को 56 दिनों तक 1.5GB इंटरनेट डेटा प्रतिदिन मिल जाता है.

इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS मिल जाते हैं. इतना ही नहीं इस प्लान में लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल जाती है. साथ ही इसमें लोगों को विंग म्यूजिक (Wynk Music) पर फ्री हेलो ट्यून्स (FREE Hello Tunes) भी मिल जाता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.