Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

Bihar Weather: बिहार में अगले तीन दिनों तक मानसून सक्रिय, इन छह जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की वापसी हुई है. शनिवार से अगले तीन दिनों तक व्यापक वर्षा की संभावना है. कई जिलों में आज सुबह से वज्रपात, मूसलाधार बारिश और तेज हवा की चेतावनी दी गई है.


Bihar Weather: दक्षिण पश्चिम मानसून अंतिम चरण में है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य में मानसून काफी कमजोर दिख रहा है, लेकिन शनिवार से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. आज से अगले तीन दिनों तक राज्य के लगभग सभी जिलों में वर्षा के साथ तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी तो कई जिलों में मूसलाधार वर्षा भी होगी. साथ ही कई जिलों में तेज हवा और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग ने आज से अगले 16 सितंबर तक राज्य के लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के सभी जिलों में वर्षा होने का अनुमान है तो वहीं आज सुबह से राजधानी पटना सहित राज्य के 20 जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें राजधानी पटना के अलावा सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और बांका शामिल है. इन जिलों में सुबह 6:57 से 9:57  के बीच वर्षा आवश्य होने की चेतावनी दी गई है. वहीं, इनमें 6 जिले  नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर, शेखपुरा और लखीसराय में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

कई इलाकों में हुई थी हल्की बारिश

हालांकि बीते शुक्रवार को राज्य में मानसून काफी सक्रिय नहीं रहा.  गुरुवार की शाम से पूर्वी इलाके में मानसून की सक्रियता देखने को मिली थी. गुरुवार को 12:00 बजे दिन के पहले जो वर्षा हुई उनमें सबसे अधिक बेगूसराय में 66.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई जबकि सीवान 45.6, गया 38, औरंगाबाद 31.6, समस्तीपुर 31.4, भभुआ 25.8 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई जबकि वैशाली 14.2, मुजफ्फरपुर 11.2, गोपालगंज 11.2, बक्सर 10.4 मिलीमीटर के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई, लेकिन गुरुवार की शाम से मानसून धीरे-धीरे बढ़ने लगा और पूर्वी इलाके में कई जिलों में वर्षा हुई. इनमें जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई में देर शाम तक हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई.

फारबिसगंज में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज

शुक्रवार को राज्य के तापमान में विशेष बदलाव नहीं देखे गए.  हालांकि कुछ गिरावट देखने को मिली. राजधानी पटना में 1.9 डिग्री की गिरावट के साथ 34 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान फारबिसगंज में  37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राज्य का औसत तापमान 34 डिग्री के करीब रहा. आज शनिवार को राज्य के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.