Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने से पार्टी में खुशी की लहर है. इस खुशी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मिठाई बांटी और जश्न मनाया. इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आतिशी और सोमनाथ भारती समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई.
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ”आज BJP के मंसूबों पर पानी फिर गया है. वो लोग विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर सत्तात में बने रहना चाहते हैं, उनका मकसद यही है.”
केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”आप परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई. हमारे अन्य नेताओं की भी जल्द रिहाई की कामना करती हूं.”
सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को मामले के संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया है.
21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत मिली. ईडी के मामले में 12 जुलाई को उन्हें फिर जमानत मिली. हालांकि इससे पहले ही उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. अब सीबीआई के मामले में उन्हें जमानत मिली है. ऐसे में आज शाम तक सीएम तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं.
पार्टी के लिए ये राहत किसी संजीवनी से कम नहीं है. दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कैंपेन कर रही है और जमानत मिलने से इसे और धार मिलेगी.