Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

Gold Price Hike: 400 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल, जानें प्रमुख शहरों के ताजा रेट

Gold Silver Price Hike: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोना आज 400 रुपये और चांदी 600 रुपये तक महंगी हो गई है.


Gold Silver Price on 13 September 2024: अगर आप सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आज पहले से ज्यादा जेब ढीली (Gold Silver Price Hike Today) करनी होगी. वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोना शुक्रवार को 400 रुपये के करीब महंगा हो चुका है. वहीं चांदी की कीमतों में 600 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप आज सोना खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों के बारे में बता रहे हैं.

सोना हुआ 400 रुपये तक महंगा

MCX यानी वायदा बाजार में सोने की कीमतों में 13 सितंबर को जबरदस्त तेजी (Gold Price Hike)  देखने को मिल रही है. यह कल के मुकाबले 425 रुपये बढ़कर 73,249 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. गुरुवार को घरेलू बाजार में सोना 72,824 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमतों में आई 800 रुपये की तेजी

सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में चांदी 667 रुपये महंगी होकर 87,762 रुपये पर पहुंच (Silver Price Hike) गई है. पिछले कारोबारी दिन चांदी घरेलू बाजार में 87,095 रुपये पर बंद हुई थी.

जानें प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट सोने की कीमत

शुक्रवार को देश के ज्यादातर शहरों में सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है. हम आपको 24-22-18 कैरेट सोने की कीमतों के बारे में बता रहे हैं.

शहर का नाम24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली74,600 रुपये 68,400 रुपये55,970 रुपये 
मुंबई74,450 रुपये 68,250 रुपये 55,840 रुपये 
चेन्नई74,450 रुपये68,250 रुपये 55,840 रुपये 
कोलकाता74,450 रुपये68,250 रुपये 55,840 रुपये 
अहमदाबाद74,450 रुपये68,250 रुपये55,840 रुपये
लखनऊ74,600 रुपये68,400 रुपये 55,970 रुपये 
बेंगलुरू74,450 रुपये68,250 रुपये 55,840 रुपये 
पटना74,500 रुपये68,300 रुपये 55,880 रुपये 
हैदराबाद74,450 रुपये68,250 रुपये 55,840 रुपये 
जयपुर74,600 रुपये68,400 रुपये55,970 रुपये

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी महंगा हुआ सोना-चांदी

घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोना और चांदी दोनों कॉमैक्स पर हरे निशान पर बने हुए हैं. कॉमैक्स पर 13 सितंबर 2024 को गोल्ड 9.87 डॉलर की तेजी के साथ 2,568.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं सिल्वर के दाम में भी आज तेजी  और यह कॉमैक्स पर कल के मुकाबले 0.06 डॉलर महंगी होकर 29.98 डॉलर पर पहुंच गई है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.