Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

ये खिलाड़ी 50 की उम्र में गेंदबाजों की करेगा कुटाई, सबसे तेज फिफ्टी लगाने का है रिकॉर्ड…

US Masters League: अमेरिका की एक क्रिकेट लीग में ऐसा महान खिलाड़ी शिरकत करने वाला है, जिसके नाम सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड है.


US Masters T10 Cricket League 2024: यूएस मास्टर्स लीग की शुरुआत 2023 में की गई थी और अब इसका दूसरा सीजन नवंबर 2024 में खेला जाना है. इस बार शिकागो की टीम लीग को जॉइन कर रही होगी और खास बात यह है कि भारतीय और पाकिस्तानी दिग्गज भी अमेरिका में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे. इस बीच मिसबाह उल हक भी यूएस मास्टर्स टी10 लीग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्हें न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने एक आइकॉन प्लेयर के तौर पर अपने साथ जोड़ा है.

50 वर्षीय मिसबाह उल हक को आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में खेलते देखा गया था, जहां फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को धूल चटाई थी. टी20 क्रिकेट में मिसबाह का स्ट्राइक रेट महज 116.48 का है, लेकिन उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन प्रतीत होता है.

मिसबाह ने टेस्ट क्रिकेट में 21 गेंद में अर्धशतक लगाया हुआ है, जो अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी है. न्यूयॉर्क वॉरियर्स में उनके साथ अब्दुर रजाक, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज और सोहेल तनवीर जैसे पाकिस्तानी दिग्गज खेलते दिखाई देंगे.

भारतीय क्रिकेटर भी करेंगे शिरकत

यूएस मास्टर्स टी10 लीग के दूसरे संस्करण में भारत के कई पूर्व क्रिकेटर भी भाग लेने वाले हैं. मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी कैलिफॉर्निया बोल्ट्स के लिए खेलेंगे. पार्थिव पटेल, सुरेश रैना और अभिमन्यू मिथुन को शिकागो प्लेयर्स की टीम में शामिल किया गया है.

वहीं मनोज तिवारी, सौरभ तिवारी और रजत भाटिया समेत कई अन्य भारतीय क्रिकेटर इस लीग में खेलने वाले हैं. याद दिला दें कि पिछले सीजन फाइनल में टेक्सास चार्जर्स ने न्यूयॉर्क वॉरियर्स को हराकर खिताब जीता था. दूसरे सीजन के सभी मैच 8-17 नवंबर के बीच टेक्सास में खेले जाएंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.