Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Paralympics 2024: भारतीय एथलीट कर रहे मेडल की बरसात, लेकिन पाकिस्तान के हाल क्या हैं?

Paralympics Medal Tally: अब तक भारत के खिलाड़ी 6 गोल्ड मेडल के अलावा 9 सिल्वर मेडल और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. इस तरह भारतीय खिलाड़ी 27 मेडल के साथ मेडल टैली में 17वें पायदान पर हैं.

Paralympics Medal Tally INDIA vs PAK Standing: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों का जलवा जारी है. भारतीय खिलाड़ी लगातार मेडल की बरसात कर रहे हैं. अब तक भारत के खिलाड़ी 6 गोल्ड मेडल के अलावा 9 सिल्वर मेडल और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. इस तरह भारतीय खिलाड़ी 27 मेडल के साथ मेडल टैली में 17वें पायदान पर हैं. लेकिन पाकिस्तान के हालात क्या है? इस वक्त पाकिस्तान मेडल टैली में कहां है? दरअसल, अगर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो हालात बद से बदतर हैं. भारत के मुकाबले पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता.

पैरालंपिक में मेडल के लिए तरस गया पाकिस्तान…

इस वक्त पाकिस्तान के एथलीट महज 1 ब्रॉन्ज मेडल जीत सके हैं. नेपाल और वियतनाम के साथ पाकिस्तान मेडल टैली में 77वें पायदान पर काबिज है. पाकिस्तान को एकमात्र मेडल मेंस डिस्क्स थ्रो में मिला है. पाकिस्तान के एथलीट हैदर अली ने मेंस डिस्क्स थ्रो एफ37 में ब्रॉन्ज मेडल जीता, लेकिन इसके अलावा किसी अन्य पाकिस्तानी एथलीट को कामयाबी नहीं मिली है. इस तरह पाकिस्तान मेडल टैली में काफी नीचे है. भारत और पाकिस्तान के बीच 60 स्थानों का अंतर है.

भारत का शानदार प्रदर्शन, लेकिन चीन का दबदबा बरकरार

बताते चलें कि भारत मेडल टैली में 27 मेडलों के साथ 17वें नंबर पर काबिज है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड मेडल के अलावा 9 सिल्वर मेडल और 12 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. चीन के खिलाड़ियों ने 83 गोल्ड मेडल के अलावा 64 सिल्वर मेडल और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस तरह अब तक चीन के एथलीट कुल 188 मेडल जीत चुके हैं. वहीं, चीन के बाद ग्रेट ब्रिटेन दूसरे नंबर पर काबिज हैं. अब तक ग्रेट ब्रिटेन ने 42 गोल्ड मेडल के अलावा 34 सिल्वर मेडल और 24 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.