Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Ganpati Sthapana Muhurat 2024: गणेश चतुर्थी पर स्थापना के 3 शुभ मुहूर्त, सामग्री, पूजा विधि, भोग यहां जानें

Ganpati Sthapana Muhurat 2024: 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाएगी. गणपति स्थापना के लिए इस बार तीन शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, जानें गणेश मूर्ति स्थापना का मुहूर्त, विधि, मंत्र, भोग.

Ganpati Chaturthi 2024: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानि 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi) का त्योहार मनाया जाएगा. देशभर में इस दिन बप्पा की शुभ मुहूर्त में स्थापना की जाएगी. मान्यता है मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त में और सूर्यास्त से पहले कर लेना चाहिए, इससेघर-परिवार पर गौरी पुत्र गजानन की कृपा दृष्टि बनी रहती है.

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक 10 दिन बप्पा की पूजा, आरती करना चाहिए. जानें गणेश चतुर्थी पर गणपति की स्थापना (Ganesh sthapana muhurat) के शुभ मुहूर्त, स्थापना की विधि, भोग और मंत्र.

गणेश चतुर्थी पर स्थापना मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2024 Sthapana muhurat)

गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना के लिए 3 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. भादों माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03.01 पर शुरू होगी और 7 सितंबर 2024 को शाम 05.37 तक रहेगी.

  • गणेश जी स्थापना मुहूर्त – सुबह 07.36 – सुबह 09.10
  • मध्याह्न काल मुहूर्त – दोपहर 11.03 – दोपहर 01.34
  • तीसरा शुभ मुहूर्त – दोपहर 01.53 – दोपहर 03.27

मूर्ति स्थापना के लिए ये है सबसे शुभ समय

गणेश पुराण के मुताबिक गणपति का जन्म चतुर्थी तिथि और चित्रा नक्षत्र में मध्याह्न काल, यानी दिन के दूसरे पहर में हुआ था. 7 सितंबर को ये शुभ काल सुबह 11.20 बजे से शुरू हो रहा है.

गणेश चतुर्थी पूजा सामग्री (Ganesh Chaturthi Puja samagri)

मिट्‌टी के गणेशजी की प्रतिमा, कुमकुम, हल्दी, अक्षत, सुपारी, सिंदूर, गुलाल, लौंग, जनेऊ, लाल रंग का वस्त्र, पूजा की चौकी, चौकी पर बिछाने का पीला कपड़ा, दूर्वा, कपूर, पंचमेवा, दीपक,धूप, पंचामृत, मौली, फल, गंगाजल, कलश, फल, नारियल, चंदन, केला, फूल माला, आम के पत्ते, अष्टगंध.

गणेश चतुर्थी पर स्थापना विधि (Ganesh Chaturthi Sthapana Vidhi)

  • गणेश चतुर्थी पर सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद धुले कपड़े पहनें. जहां मूर्ति स्थपाना करनी है वहां सफाई कर व्रत का संकल्प लें
  • शुभ मुहूर्त में पूजा की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर चावल रखें. चौकी पर दाहीने ओर कलश स्थापित करें. कलश में ब्रह्मांड के देवी-देवता विराजित होते हैं.
  • अब चौकी पर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें.
  • मूर्ति पर आम के पत्ते से जल और पंचामृत थोड़ा सा छिड़ें. अब उन्हें जनेऊ पहनाएं. पूजा की सारी सामग्री अर्पित करें.
  • मोदक, लड्‌डू का भोग लगाएं. गणेश चालीसा, गणेश स्तोत्र का पाठ करें और धूप दीप जलाकर आरती करें. इसी तरह शाम को भी आरती करें.

गणेश जी के प्रिय फूल (Ganesh ji flower) –  मल्लिका, जाती, गुलाब, चंपा,गेंदा, कमल और कनेर के फूल प्रिय हैं. इन्हें चढ़ाएं.

गणेश जी के प्रिय पत्ते – दूर्वा, धतूरा, आंक, बेलपत्र, शमी पत्र, केला, कनेर

गणेश जी के प्रिय भोग – मोदक, लड्‌डू, मखाने की खीर, केला, मालपुआ, नारियल

गणेश जी के मंत्र (Ganesh ji Mantra)

  • ऊं श्री गणेशाय नम:
  • ॐ गं हेरम्बाय नमः
  • ॐ गं धरणीधराय नमः
  • ॐ गं महागणपतये नमः
  • ॐ गं लक्षप्रदाय नमः

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.