Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Ganesh Chaturthi: इन 76 स्टॉक्स पर खूब बरसी कृपा, पिछली गणेश चतुर्थी से अब तक दोगुना से ज्यादा कर दिया पैसा…

Nifty 500 Stocks: पिछले एक साल में सबसे ज्यादा फायदा देने वाले स्टॉक्स में आइनॉक्स विंड, कोचीन शिपयार्ड, रेल विकास निगम, सिग्नेचर ग्लोबल और टाटा ट्रेंट शामिल हैं. 


Nifty 500 Stocks: गणेश उत्सव की तैयारियां पूरे देश में धूमधाम से चल रही हैं. इस अवसर पर हम आपके लिए उन 76 स्टॉक के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिन्होंने पिछली गणेश चतुर्थी से लेकर अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. इन सभी स्टॉक पर भगवान गणेश की कृपा रही और इन्होंने निवेशकों का पैसा एक साल में कम से कम दोगुना कर दिया है. ये सभी पिछले एक साल में 100 से 350 फीसदी तक ऊपर गए हैं. 

आइनॉक्स विंड ने दिया सबसे ज्यादा फायदा 

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी 500 इंडेक्स (Nifty 500 Index) पर पिछले साल गणेश चतुर्थी के बाद से 12 महीनों में 76 कंपनियों के शेयर खूब उछले हैं. सबसे ज्यादा फायदा आइनॉक्स विंड (Inox Wind) ने दिया है. यह स्टॉक 346 फीसदी ऊपर गया है. इसके अलावा कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) का स्टॉक भी 290 फीसदी रिटर्न दे चुका है.

रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) ने 339 फीसदी रिटर्न देकर सबको हैरान कर दिया है. कमाल का प्रदर्शन करने वाले स्टॉक में सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने 273 फीसदी और टाटा ग्रुप (Tata Group) की ट्रेंट (Trent) के शेयर 243 फीसदी बढ़े हैं. 

इन स्टॉक्स में आया 150 फीसदी से ज्यादा उछाल

  • गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India)
  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल (Motilal Oswal Financial)
  • जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries)
  • डॉम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries)
  • ऑयल इंडिया (Oil India)
  • हुडको (HUDCO)
  • सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)
  • एनबीसीसी (NBCC)
  • एमसीएक्स (MCX)
  • सोभा (Sobha)
  • टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्प (Tata Investment Corp)
  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रॉपर्टीज (Prestige Estates Properties)
  • आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth)
  • पीसीबीएल (PCBL)
  • कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers)
  • हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India)
  • जोमाटो (Zomato)
  • पीएफसी (PFC)
  • आरईसी (REC)
  • जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure)
  • ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज (Oracle Financial Services)
  • एचपीसीएल (HPCL)

निफ्टी और सेंसेक्स ने बनाए रिकॉर्ड 

पिछले एक साल में निफ्टी 50 ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. उधर, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) भी 23 फीसदी ऊपर जा चुका है. निफ्टी ने 25,333 प्वॉइंट और सेंसेक्स ने 82,725 प्वॉइंट का आंकड़ा छू लिया है.

भारत के दोनों स्टॉक एक्सचेंज ने दुनिया के सभी उभरते देशों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एनएसडीएल (NSDL) और सीडीएसएल (CDSL) के आंकड़ों के अनुसार, देश में 31 अगस्त तक कुल 17.10 करोड़ डीमैट अकाउंट खुल चुके हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.