Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव से पहले, पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस जॉइन करेंगे. विनेश फोगाट को टिकट मिल सकता है, जबकि बजरंग पूनिया प्रचार करेंगे.
Vinesh Phogat-Bajrang Poonia to Join Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में कांग्रेस का कुनबा बढ़ने जा रहा है. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार (6 सितंबर) को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. इसको लेकर नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम रखा गया है.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, विनेश फोगाट को पार्टी टिकट दे सकती है तो वहीं बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. AICC की ओर से जारी किए गए एक मैसेज में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी में बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
विनेश फोगाट को मिल सकती है जुलाना सीट?
कांग्रेस संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल इस सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होंगे. विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. राहुल गांधी ने उनकी जींद के जुलाना से टिकट पक्की कर दी है. संभावना है कि वह कांग्रेस पार्टी जॉइन करते ही इसका ऐलान कर दें.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि विनेश 11 सितंबर को कांग्रेस के टिकट पर जुलाना विधानसभा सीट से नामांकन करेंगी जबकि पहलवान बजरंग पूनिया को उनके प्रचार का जिम्मा मिला है, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.
दो दिन पहले हुई थी राहुल गांधी से मुलाकात
बीते बुधवार (4 सितंबर) हरियाणा के चुनावी दंगल में हाथ आजमाने की अटकलों के बीच पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद दोनों ही संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले थे. ऐसे में दोनों पहलवानों का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा था.
तभी से चर्चा होने लगी थी कि फोगाट को जुलाना और पूनिया को बादली सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. हालांकि, अब माना जा रहा है कि केवल विनेश फोगाट को टिकट मिलेगा.
अभी तक जारी नहीं हुई कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट
गौरतलब है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बीते मंगलवार तक कुल 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी थी. हालांकि, नामांकन शुरू होने के एक दिन बाद तक भी लिस्ट जारी नहीं हुई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत में जुटी हुई हैं