Monday, November 18, 2024
spot_img

Latest Posts

Adani NCD: आज आखिरी मौका, अडानी के NCD को खरीदने के लिए टूट पड़े इन्वेस्टर, 10 दिन पहले क्लोज हो रहा ऑफर

Adani Enterprises NCD: अडानी समूह का यह ऑफर पहले 17 सितंबर को बंद होने वाला था, लेकिन निवेशकों के भारी रिस्पॉन्स के बाद उसे समय से पहले बंद करने का निर्णय लिया गया है…

अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का एनसीडी ऑफर तय समय से करीब 10 दिन पहले आज ही बंद हो रहा है. ऐसे में निवेशकों के पास अडानी के बॉन्ड को खरीदने का आज आखिरी मौका है.

इस कारण 10 दिन पहले बंद हो रहा ऑफर

अडानी एंटरप्राइजेज ने अपना एनसीडी इश्यू बुधवार को ही लॉन्च किया था. इसके लिए सब्सक्रिप्शन पहले 17 सितंबर तक खुला रहने वाला था. हालांकि दो ही दिन में इश्यू को निवेशकों खास तौर पर रिटेल निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस कारण अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने ऑफर को तय समय से करीब 10 दिन पहले आज 6 सितंबर को ही क्लोज करने का फैसला लिया है.

निवेशकों को मिल रहा है इतना रिटर्न

अडानी एंटरप्राइजेज के इस बॉन्ड इश्यू को गुरुवार तक पहले दो दिन में 221 फीसदी ओवरसब्सक्राइब किया जा चुका था. इसे रिटेल इन्वेस्टर्स ने हाथों-हाथ लिया है. अडानी समूह अपनी फ्लैगशिप कंपनी के इस नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) इश्यू पर सालाना 9.25 फीसदी से 9.90 फीसदी तक रिटर्न ऑफर कर रहा है. रिटर्न की दर और ब्याज के भुगतान का अंतराल एनसीडी के टेन्योर के हिसाब से अलग है.

800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

अडानी एंटरप्राइजेज ने इस इश्यू में 8 लाख एनसीडी का ऑफर पेश किया है. हर एनसीडी की फेस वैल्यू 1-1 हजार रुपये है. इश्यू का मूल साइज 400 करोड़ रुपये है, जबकि उसके साथ कंपनी ने 400 करोड़ रुपये तक का ग्रीन-शु ऑप्शन रखा है. यानी ओवर सब्सक्रिप्शन की स्थिति में इश्यू के साइज में अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का विस्तार किया जा सकता है, जिससे एनसीडी इश्यू का टोटल साइज 800 करोड़ रुपये हो जाता है.

10 हजार लगाकर कर सकते हैं सब्सक्राइब

इस एनसीडी इश्यू में निवेशकों को कम से कम 10 यूनिट सब्सक्राइब करना होगा. यानी निवेशकों को अडानी एंटरप्राइजेज के इस इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 10 हजार रुपये की जरूरत पड़ रही है. कंपनी ने बताया है कि वह एनसीडी इश्यू से जुटाए गए फंड के कम से कम 75 फीसदी हिस्से का इस्तेमाल पुराने कर्ज के पुनर्भुगतान में करने वाली है. बाकी के 25 फीसदी तक हिस्से का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जा सकता है.

केयर रेटिंग्स ने दिया पॉजिटिव आउटलुक

अडानी एंटरप्राइजेज के एनसीडी इश्यू को केयर रेटिंग्स ने पॉजिटिव आउटलुक के साथ केयर ए प्लस रेटिंग दी है. एनसीडी ऑफर को समय से पहले बंद करने की खबर के बाद आज अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर हल्के नुकसान में है. सप्ताह के आखिरी दिन अडानी का फ्लैगशिप शेयर दोपहर 11 बजे करीब एक फीसदी के नुकसान में था और 3 हजार रुपये से नीचे लुढ़का हुआ था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.