Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

DDA हाउसिंग स्कीम के खरीदारों के लिए जरूरी खबर! कैसे हासिल करें फ्लैट? जानें डिटेल

DDA Housing Scheme 2024: डीडीए आवासीय योजना में घर पाने के इच्छुक खरीदार पात्रता मानदंडों, स्थान, फ्लैटों की कीमत के संबंध में जरूरी जानकारी हेल्प डेस्क के माध्यम से हासिल कर कर सकते हैं. 


DDA Flats Scheme 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 22 अगस्त को तीन-तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च की थी. इन योजनाओं के तहत सस्ता घर (निम्न आय वर्ग), मध्यवर्गीय और द्वारका स्पेशल हाउसिंग स्कीमें शामिल हैं. इस बार ग्राहकों की सहायता के लिए डीडीए ने एलजी के आदेश पर पंजीकरण सहायता डेस्क (Registration Help Desk) भी शुरू की है. 

यह हेल्प डेस्क सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 से शाम छह बजे के बीच कार्य करेगी. साथ ही एक सहज व कुशल ग्राहक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सहायता व मार्गदर्शन प्रदान करेगी. इन सबके बावजूद लोगों के मन ये सवाल अहम है कि आखिर डीडीए फ्लैट्स हासिल कैसे करें. 

इस डेस्क की सहायता से डीडीए आवासीय योजना में घर पाने के इच्छुक लोग पात्रता मानदंडों, स्थान, फ्लैटों की विशिष्टता, कीमत, सुविधाओं, स्थानीय लाभों के संबंध में जानकारी हासिल कर कर सकते हैं. 

डीडीए हेल्पडेस्क के अधिकारी पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया में भी खरीदारों की मदद करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि डीडीए ने अपने ग्राहकों के दरवाजे तक पहुंच बढ़ाने के प्रयास में यह हेल्प डेस्क आईएनए स्थित विकास सदन में शुरू की है. 

ऐसे करें संपर्क

अगर आईएनए स्थित डीडीए हेडक्वार्टर पर पहुंचे बगैर जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आपको सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से शाम छह बजे के बीच डीडीए के कॉल सेंटर 1800110332 पर संपर्क करना होगा. या डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डीडीए डॉट इन (www.dda.in) पर लॉग इन कर आप जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

डीडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए खरीदारों के पास पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट, सरकारी आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड में से किसी एक का होना जरूरी है. रेजिडेंस प्रूफ के लिए बिजली बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए इनकम प्रूफ, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट पासबुक (सेल्फ अटेस्टेड) और शपथ पत्र में लगाना होगा. 

ऐसे करें आवेदन

  • डीडीए फ्लैट पाने के लिए आप दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • इसके लिए डीडीए की वेबसाइट (www.dda.in) पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बटन पर क्लिक करें.
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, जन्म तिथि और पैन दर्ज करके रजिस्टर करें.
  • अपने ईमेल पर भेजे गए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन फॉर्म में लॉग इन करें.
  • अपना व्यक्तिगत विवरण और किसी भी संयुक्त आवेदक का विवरण भरें.
  • अपनी श्रेणी और इच्छित स्थान चुनें.
  • अपना नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
  • खरीदार ऑनलाइन भुगतान गेटवे का उपयोग कर भुगतान करें. आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि आपके द्वारा चुनी गई श्रेणी पर निर्भर करती है.
  • डीडीए फ्लैट के खरीदारों का योग्य पात्र होने के लिए उन्हें भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • फ्लैट बुक करने की तिथि पर कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए.
  • सस्ता घर योजना वाले फ्लैट के लिए आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
  • दिल्ली, दिल्ली कैंटोनमेंट या नई दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से बड़ा कोई आवासीय प्लॉट या फ्लैट न हो या लीजहोल्ड न हो.
  • आवेदक के पास पैन और चालू बैंक खाता का होना जरूरी है. 

फ्लैट्स का बुकिंग अमाउंट 

  • EWS फ्लैट्स की बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये हैं तो वहीं LIG फ्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट एक लाख रुपये हैं.
  • MIG फ्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट चार लाख रुपये हैं तो एचआईजी  फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 10 लाख रुपये तय किया गया है. इन सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये है.
  • रजिस्ट्रेशन अमाउंट और बुकिंग अमाउंट दोनों ही नॉन-रिफंडेबल हैं. यानी रजिस्ट्रेशन फीस और बुकिंग अमाउंट अगर आपने चुका दिया तो आपको फ्लैट खरीदना होगा. वरना आपका तगड़ा नुकसान हो जाएगा.

यहां पर उपलब्घ हैं DDA फ्लैट्स 

दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत फ्लैट बुकिंग के लिए रखे गए हैं. योजना में रामगढ़ कॉलोनी, लोकनायक पुरम, रोहिणी सरसपुर और नरेला में करीब 34 हजार एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बुकिंग के लिए तैयार हैं. इनकी शुरुआती कीमत 11.54 लाख रुपये है. 

लोकनायकपुरम, जसोला, और नरेला जैसे अलग-अलग  क्षेत्रों में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस सभी कैटेगरी में फ्लैट मौजूद है. इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत लगभग 29 लाख रुपये के आसपास है. यहां 5400 फ्लैटों बुकिंग के लिए तैयार हैं. 

डीडीए की द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत द्वारका सेक्टर 14, 16बी और 19बी में एमआइजी, एचआइजी श्रेणी के 173 फ्लैट हैं. इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये के करीब है जो पांच करोड़ तक जा सकता है. इन फ्लैट्स को ई-बोली के जरिए बेचा जाएगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.