Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

PAK vs BAN: बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज हारने के बाद इन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है करियर

PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलद खराब प्रदर्शन के चलते कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है. इस फेहरिस्त में कई नामी खिलाड़ी भी शामिल हैं.


PAK vs BAN Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम की क्रिकेट जगत में खूब किरकिरी हो रही है. पहले मैच में गेंदबाजों को खराब बॉलिंग के कारण आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में टीम की ओर से औसत दर्जे की बल्लेबाजी देखने को मिली. इसी के साथ बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया है. खराब प्रदर्शन के चलते पाक टीम में कई खिलाड़ियों की जगह पर सवाल उठने लाजिमी हैं, जो बहुत जल्द बाहर हो सकते हैं.

1. बाबर आजम

पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने केवल 64 रन बनाए. यह भी एक चौंकाने वाला तथ्य है कि बाबर ने पिछली 16 टेस्ट पारियों में कोई अर्धशतक तक नहीं लगाया है. वहीं उनकी आखिरी शतकीय पारी दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी. इस खराब फॉर्म के दौर को पीछे छोड़ने के लिए बाबर फिलहाल ब्रेक लेकर टीम से बाहर बैठ सकते हैं.

2. अब्दुल्ला शफीक

अब्दुल्ला शफीक साल 2021 में डेब्यू के बाद से ही टेस्ट टीम का अभिन्न हिस्सा बने रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों में उन्होंने सलामी बल्लेबाज के दौर पर केवल 10.50 के औसत से 42 रन बनाए हैं. वो अपनी पिछली सात टेस्ट पारियों में केवल 46 रन बना सके हैं और इस दौरान तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं. उनकी खराब फॉर्म पाकिस्तान को मुकाबलों में अच्छी शुरुआत प्राप्त करने से रोक रही है.

3. शान मसूद

यहां तक कि पाक टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद की जगह भी खतरे में पड़ गई है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन रहा और पूरी सीरीज में उनके बल्ले से केवल 105 रन निकले. उनकी ना केवल बैटिंग पर सवाल उठ रहे हैं बल्कि उनकी कप्तानी को भी पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. ऐसे में शान को कप्तानी के अलावा टीम की प्लेइंग इलेवन से भी हाथ धोना पड़ सकता है.

4. मोहम्मद अली

मोहम्मद अली दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2022 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. वो अब तक 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन विकेट केवल 6 लिए हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, जिनमें वो महज 2 विकेट ले सके. ये आंकड़े साबित कर रहे हैं कि अली अब तक मिले मौकों को भुना नहीं पाए हैं, जिसके लिए संभव ही उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है.

5. अबरार अहमद

दायें हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. एक तरफ बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन स्पिन गेंदबाजी में प्रभावी साबित हो रहे थे, दूसरी ओर अबरार अहमद उतने प्रभावी नहीं रहे. दूसरे मैच में वो सिर्फ एक विकेट ले पाए. वो 7 मैचों में अब तक 39 विकेट चटका चुके हैं, लेकिन पिछली 2 सीरीज उनके लिए काफी खराब रही हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.