Vaishno Devi Landslide: हादसे के बीच पुराने पारंपरिक रूट से यात्रा जारी है. हादसे के तुरंत बाद ही बचाव अभियान को शुरू किया गया.
वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ है. पैदल मार्ग पर हिमकोटी के पास ये घटना हुई. दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, एक घायल हुए हैं. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें लैंडस्लाइड के बाद पैदल मार्ग पर बना टिनशेड टूट गया. रियासी के जिला आयुक्त ने मौत की पुष्टि की है. घायलों को इलाज के लिए कटरा के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर लाया गया.
पुराने रूट से यात्रा जारी
हादसे के बीच पुराने रूट से यात्रा जारी है. इस घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे ऊपरी लोहे की संरचना का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू
भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. घायलों की स्थिति कैसी है, इस पर फिलहाल अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
दर्शन के लिए सालों पर आते हैं श्रदालु
बता दें कि सालों भर वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु आते हैं. नवरात्रि के मौके पर यहां भीड़ बढ़ जाती है. सालों भर यहां आने वाले श्रद्धालुओं का यहां की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान माना जाता है. हालांकि, बारिश के समय यात्रा के मार्ग में फिसलन की वजह से चढ़ाई मुश्किल हो जाती है. ऐसे में श्रद्धालु यहां आने से बचते हैं.
इस साल 67 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की यात्रा
इस साल 6707604 लोगों ने वैष्णो देवी की यात्रा की है. 332,578 लोग हेलिकॉप्टर से यात्रा की है.