T Murugesan Wins Silver Medal: टी मुरुगेशन ने बैडमिंटन के महिला सिंगल्स कम्पटीशन में सिल्वर मेडल जीता है. अब पेरिस पैरालंपिक्स में भारत के मेडलों की संख्या 10 हो गई है.
T Musugesan Wins Silver Medal Badminton Paralympics 2024: भारत की तुलसीमति मुरुगेशन को बैडमिंटन में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. महिला सिंगल्स एसयू5 कैटेगरी के फाइनल में उन्हें चीनी एथलीट यांग कीशिया ने 21-17, 21-10 से सीधे सेटों में हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. मुरुगेशन ने अब पेरिस पैरालंपिक्स में भारत को कुल 11वां मेडल दिलाया है.
बता दें कि पहले राउंड के मुकाबले से सेमीफाइनल तक मुरुगेशन को एक भी सेट नहीं गंवाना पड़ा था. उन्होंने अब तक अपनी तीनों प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था. मगर खिताबी भिड़ंत में उन्हें चीन की एथलीट ने सीधे सेटों में 21-17, 21-10 से मात दी है. भारत के पदकों की बात करें तो उनसे पहले बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स एसएल3 कैटेगरी में नितेश कुमार भारत को गोल्ड मेडल दिला चुके हैं.
बैडमिंटन में एक दिन में 3 मेडल
नितेश कुमार ने आज ही यानी 2 सितंबर के दिन मेंस सिंगल्स एसएल 3 कैटेगरी के फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बैथेली को 21-14, 18-21, 23-21 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. यह पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत का कुल दूसरा गोल्ड मेडल रहा.