Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

SmilePay: जानिए क्या है स्माइलपे, अब पेमेंट के लिए किसी कार्ड-मोबाइल या कैश की भी नहीं पड़ेगी जरूरत… 

Federal Bank: इस टेक्नोलॉजी पर ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल और अनन्या बिड़ला की स्वतंत्र माइक्रो हाउसिंग भी काम कर रही हैं. इसे फेडरल बैंक ने पेश किया है.

Federal Bank: टेक्नोलॉजी ने फाइनेंशियल सर्विसेज तक लोगों की पहुंच बहुत आसान बना दी है. मगर, अभी भी लगातार इसमें सुधार किए जा रहे हैं ताकि लोगों की बदलती जरूरतों के हिसाब से उन्हें वित्तीय सेवाएं मिल सकें. कुछ ऐसी ही सुविधा अब स्माइलपे (SmilePay) के तौर पर मिलेगी.

इसकी मदद से आपको कोई भी पेमेंट करने के लिए कैश, कार्ड या किसी भी मोबाइल की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सिस्टम पूरी तरह से आपके चेहरे को पहचान कर काम करेगा. स्माइलपे आने के बाद आपके कैश और कार्ड इतिहास का हिस्सा बन जाएंगे.

फेडरल बैंक ने लॉन्च की आधार पर आधारित स्माइलपे की सुविधा

प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) ने यह स्माइलपे की सुविधा लॉन्च की है. बैंक के अनुसार, स्माइलपे आपके चेहरे को पहचान (Facial Authentication Technology) कर पेमेंट करेगी. इस टेक्नोलॉजी को भीम आधार पे (BHIM Aadhaar Pay) इंफ्रास्ट्रक्चर पर तैयार किया गया है.

फेडरल बैंक ने इसे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) में पेश किया है. बैंक के अनुसार, स्माइलपे पेमेंट प्रोसेस में क्रांति लाने का काम करेगी. इससे कस्टमर और मर्चेंट्स को भी बहुत सहूलियत हो जाएगी. 

ईशा अंबानी और अनन्या बिड़ला की कंपनियां भी कर रहीं इस्तेमाल 

इस टेक्नोलॉजी पर ईशा अंबानी (Isha Ambani) की रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) की स्वतंत्र माइक्रो हाउसिंग (Svatantra Micro Housing) भी काम कर रही हैं. दोनों कंपनियों ने स्माइलपे को लागू करना शुरू कर दिया है.

फेडरल बैंक के अनुसार, हमने कैश से कार्ड और कार्ड से क्यूआर कोड तक की यात्रा कर ली है. अब फेसिअल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी (FRT) का समय आने वाला है. 

कस्टमर के चहरे को स्कैन करके पेमेंट लिया जा सकेगा

फेडरल बैंक के अनुसार, स्माइलपे के लिए आपको अपने साथ कैश, कार्ड या मोबाइल रखकर चलने से आजादी मिल जाएगी. इसकी मदद से कतारें नहीं लगेंगी और ट्रांजेक्शन में लगने वाला समय कम हो जाएगा. आधार बनाने वाली UIDAI से सपोर्ट होने की वजह से ट्रांजेक्शन पूरी तरह से सेफ होंगे.

कस्टमर के चहरे को स्कैन करके पेमेंट लिया जा सकेगा. चूंकि आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होता है तो कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसे फेडरल बैंक ने अपने कस्टमर को उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. इसके अलावा बैंक अन्य बैंकिंग सर्विस देने वाली कंपनियों से भी टाई अप करने को तैयार है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.