Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

‘लोकसभा चुनाव के बाद से BJP की…’, हरियाणा चुनाव की तारीख में बदलाव पर मनीष सिसोदया का बड़ा बयान

Haryana Vidhan Sabha Election Date: आप हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव पर कहा कि बीजेपी डरी हुई है. हरियाणा की जनता ने उसे सत्ता से हटाने का मन बना लिया है.

Haryana Assemblu Election 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है. इस बीच चुनाव आयोग ने ​बिश्नोई समुदाय जुड़े परंपराओं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में मतदान की तारीख को बदल दिया है. अब इसको लेकर विरोधी दलों नेता ईसीआई और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी इसी का फैसला आने के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. 

आप नेता मनीष सिसोदिया ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तिथि को बदलने के फैसले पर कहा, “वे (BJP) चाहें चुनाव रद्द करवा लें, आगे बढवा लें या कुछ और करवा लें, लेकिन बीजेपी तो इस बार हारेगी ही. लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी  की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी इस बार भी बहुत बुरी तरह से हारेगी. प्रदेश और देश की जनता उन्हें नकारना शुरू कर चुकी है.”

‘जनता ने बीजेपी को हटाने का मन बनाया’

आम आदमी पार्टी हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने इस मुद्दे पर कहा, “बीजेपी डरी हुई है. हरियाणा की जनता ने भ्रष्ट बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. वे चार दिन और सत्ता में रहना चाहते हैं. हम हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.”

पांच अक्टूबर को होगी वोटिंग 

दरअसल, निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख  में बदलाव का ऐलान किया है. अब हरियाणा में एक अक्टूबर की जगह पांच अक्टूबर 2024 को वोटिंग होगी. यह फैसला बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकारों और परंपराओं दोनों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

आठ अक्टूबर को आएंगे चुनाव परिणाम 

ईसी द्वारा मतदान की तारीखों में बदलाव का असर यह हुआ कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा के नतीजों की तारीख में भी बदलाव हो गया. जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को प्रस्तावित मतदान की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम अब आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.