UP News: मेरठ में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से मुजफ्फरनगर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है, शादी करने के बाद युवती ने अपने मायके वालों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई.
Meerut News: मेरठ में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से शादी रचाई है, लेकिन ये शादी करना ही उसके लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है. युवती ने अपने मायके वालों से जान का खतरा बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवती और युवक की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस ने भी इस वीडियो का संज्ञान ले लिया है.
मेरठ के देहात इलाके मवाना की रहने वाली मुस्लिम युवती सिदरा ने परीक्षितगढ़ के रहने वाले पीयूष से हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली. दोनों ने ये शादी मुजफ्फरनगर के मंदिर में की. बताया जा रहा है कि युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया है. युवती का आरोप है कि हिंदू युवक से शादी करना उसके मायके वालों और रिश्तेदारों को नागवार गुजर गया है और उसकी जान को खतरा बना हुआ है. युवती ने अपने पति के साथ वीडियो बनाई और परिवार के जिन लोगों से जान का खतरा है उनके नाम बताकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल डाली है. युवती का कहना है कि मैं बालिग हूं और मुझे अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है.
एसपी देहात बोले- सुरक्षा पर ध्यान रखा जाएगा
हिंदू युवक से शादी करने वाली मुस्लिम युवती सिदरा का कहना है कि पहले मुजफ्फरनगर के आर्य समाज मंदिर में शादी की और उसके बाद कुल्लू मनाली के मंदिर में भी शादी की है. दोनों बेहद खुश हैं और हम एक दूसरे के साथ बेहद खुशी से रहना चाहते हैं. युवती ने सोशल मीडियो पर जो वीडियो वायरल की है, उसमें ये भी कहा कि हमारा पीछा करने की जरूरत नहीं हैं हम दोनों शादी करके खुश हैं. इस शादी के चर्चे पूरे मेरठ में चल रहें हैं और मंदिर में की गई शादी की फोटो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहीं हैं.
मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि एक वीडियो संज्ञान में आया है और स्थानीय पुलिस को कह दिया गया है कि ध्यान रखा जाए, किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. एसपी देहात का ये भी कहना है कि दोनों को कोई दिक्कत नहीं होगी. दोनों से बातचीत करने का प्रयास भी किया जा रहा है और स्थानीय पुलिस को भी वीडियो भेज दी गई है.