Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

Hurun India Rich List 2024: शाहरुख खान पहली बार हुए हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट में शामिल, 7300 करोड़ रुपये है किंग खान की संपत्ति

Hurun India Rich List 2024 Update: कोलकाता नाईट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपनी हिस्सेदारी के चलते किंग खान इसी सूची में अपना स्थान बना पाए हैं.

Hurun India Rich List 2024: बालीवुड (Bollywood) के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पहली बार देश के अरबपतियों की सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान 7300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहली बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में शामिल हुए हैं.

कोलकाता नाईट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपनी हिस्सेदारी के चलते किंग खान इसी सूची में अपना स्थान बना पाए हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में बालीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जूही चावला एंड फैमिली (Juhi Chawla And Family), करण जौहर ( Karan Johar) और ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) भी इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुए हैं.

7300 करोड़ रुपये है शाहरुख खान की संपत्ति 

हुरुन इंडिया के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म प्रोड्यूसिंग इंडस्ट्री से इस बार जो लोग अमीरों की सूची में शामिल हुए हैं वे केवल एक्टिंग के जरिए ही राज नहीं करते हैं बल्कि अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के फाउंडर 58 वर्षीय शाहरुख खान पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं और उनकी कुल संपत्ति 7300 करोड़ रुपये है. उनके प्रोडक्शन हाउस ने कई बड़े और सफल फिल्मों का निर्माण किया है. हुरुन इंडिया ने कहा, शाहरुख खान की संपत्ति आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाईट राइर्स (Kolkata Knight Riders) के चलते भी बढ़ी है जो कि एक सफल फ्रैंचाइजी है.
Hurun India Rich List 2024: शाहरुख खान पहली बार हुए हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट में शामिल, 7300 करोड़ रुपये है किंग खान की संपत्ति

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने 7 लोगों ने जोड़े 40,500 करोड़ रुपये 

हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, क्रिकेट और मूवीज भारत की दिल की धड़कन है. आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स में अपनी होल्डिंग वैल्यू के चलते पहली बार फिल्म स्टार शाहरुख खान हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हुए हैं. जुनैद ने कहा, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहली बार शामिल हुए सात लोगों ने एक साल में 40,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ा है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.