UP By elections 2024: लोकसभा चुनाव में हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अब उपचुनाव में विपक्षी दलों को जवाब देने की तैयारी में जुटे हैं. बीजेपी की नजर सभी दस सीटों पर हैं.
UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अब उपचुनाव में विपक्षी दलों को जवाब देने की तैयारी में जुटे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ को अब अखिलेश यादव के पीडीए की काट मिल गई है. जिसके जरिए वो सपा को मात देने की तैयारी में है. बीजेपी संवाद और विकास के जरिए अपनी जमीन मजबूत करने में लग गई है.
यूपी की दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. वैसे तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट को जिताने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली हैं. वहीं दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री धर्मपाल सिंह में दो-दो सीटों को जिताने का जिम्मा दिया है. बावजूद इसके प्रदेश का मुखिया होने के नाते मुख्यमंत्री सभी सीटों पर अपना जोर लगा रहे हैं.
सीएम योगी ने निकाली पीडीए की काट
अखिलेश यादव के पीडीए की काट के लिए जहां मुख्यमंत्री बंटेंगे तो कटेंगे जैसी बात कर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश में हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने सभी चुनाव वाले जिलों में विकास व संवाद कार्यक्रम रखे हैं. इसके तहत सीएम योगी आदित्यनाथ यहां के जन प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं. और इन इलाक़ों में विकास की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं.
इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का जोर जनपदों के इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, स्टेडियम जैसी जन आकांक्षाओं को सींचने वाली परियोजनाओं के साथ ही रोजगार मेला लगाकर युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित करने पर है. इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं के लैपटाप दिए जा रहे हैं. युवा उद्यमियों को बैंक से कर्ज मुहैया कराया जा रहा है ताकि विपक्ष के बेरोज़गारी वाले मुद्दे को कुंद किया जा सके.
इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी ये संदेश देना चाहती है कि उनकी सरकार प्रदेश में तेज़ी से विकास में जुटी है और विपक्षी दल सरकार के किसी कामकाज पर सवाल न उठा सकें. ताकि विपक्ष जब बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा तो सत्ता पक्ष द्वारा उसका मजबूती से जवाब दिया जा सके. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने संविधान और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेर लिया था, जिसका जवाब भाजपा नहीं दे पाई थी.
बता दें कि यूपी की करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर समेत 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.