दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके मेें खाना लाने में हुई देरी की वजह से एक युवक की ढाबे पर स्टाफ के साथ बहस हो गई. जिसके बाद मालिक ने स्टाफ के साथ मिलकर युवक को बुरी तरह पीटा. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में ढाबे पर देरी से खाना लेकर युवक की स्टाफ के साथ बहस हो गई थी, जिसके बाद ढाबा मालिक ने स्टाफ के साथ मिलकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया गया कि एक अस्पताल की ओर से बुधवार को सुबह जानकारी मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में इलाज के लिए लाया गया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि मृतक 29 वर्षीय हरनीत सिंह सचदेवा काफिला नाम के ढाबे पर गया था और उसने खाने के लिए कुछ ऑर्डर किया था. जब ऑर्डर में देरी हुई तो उसकी ढाबा स्टाफ के साथ बहस हो गई.
खाना लाने में हुई थी देरी, बहस के बाद हो गई मारपीट
ढाबे के स्टाफ ने मालिक केतन नरूला और अजय नरूला को फोन किया. इसके बाद दोनों मालिक कुछ युवकों के साथ ढाबे पर पहुंचे और उनके साथ झगड़ा करने लगे. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई. ढाबा स्टाफ ने मालिकों के साथ मिलकर युवक को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि इतनी सुबह ढाबा कैसे चल रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है