Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

Nirmala Sitharaman: देश में 53 करोड़ जन धन अकाउंट, जिनमें 2.3 ट्रिलियन रुपये मौजूद, 3 करोड़ नए खाते खोलेगी सरकार

Jan Dhan Yojana: आज 28 अगस्त को जन धन योजना के 10 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ज्यादातर जन धन अकाउंट महिलाओं और गांवों में रहने वालों के हैं.


Jan Dhan Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि 10 साल पहले 28 अगस्त, 2014 को शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) पूरी तरह से सफल रही है. देश में इस समय 53.13 करोड़ जन धन अकाउंट (Jan Dhan Account) हैं. इनमें करीब 2.3 ट्रिलियन रुपये पड़े हुए हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि इनमें से करीब 80 फीसदी अकाउंट एक्टिव हैं. साथ ही अगस्त, 2024 तक इन अकाउंट का औसत बैलेंस 4352 रुपये हो गया है, जो कि मार्च, 2015 में 1,065 रुपये थे. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इस वित्त वर्ष में करीब 3 करोड़ जन धन अकाउंट खोले जाएंगे.

आज प्रधानमंत्री जन धन योजना की 10वीं वर्षगांठ

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की 10वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस योजना ने कोविड महामारी के दौरान सरकार की बड़ी मदद की. इससे महिलाओं को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. इन अकाउंट में जीरो बैलेंस और मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं है. इसके बावजूद सिर्फ 8.4 फीसदी अकाउंट में ही जीरो बैलेंस है. इस योजना ने गांवों और कस्बों में रहने वालों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया है. लगभग 66.6 फीसदी जन धन अकाउंट इन्हीं इलाकों में खुले हुए हैं. 

53.13 करोड़ खातों में से 29.56 करोड़ अकाउंट महिलाओं के 

वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के अनुसार, 14 अगस्त, 2024 तक 53.13 करोड़ खातों में महिलाओं के लगभग 55.6 फीसदी (29.56 करोड़) अकाउंट हैं. देश के लगभग 99.95 फीसदी गांवों से 5 किमी के दायरे में बैंक ब्रांच, एटीएम, बैंकिंग कोरस्पोंडेंट्स और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सहित कोई न कोई टचप्वाइंट के माध्यम से बैंकिंग सर्विसेज उपलब्ध हैं. देश में 1.73 अरब से अधिक ऑपरेटिव करेंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट हैं. इनमें से 53 करोड़ से ज्यादा जन धन अकाउंट हैं. 

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से करोड़ों लोगों को दी गई राहत 

निर्मला सीतारमण ने बताया कि 20 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) के तहत 436 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस दिया गया है. साथ ही लगभग 45 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) 20 रुपये प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया गया है. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में भी 6.8 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. स्टैंड अप इंडिया स्कीम (Stand Up India Scheme) के तहत 53,609 करोड़ रुपये के 236,000 लोन मंजूर किए गए हैं. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Pradhan Mantri SVANidhi) से 65 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को 12,630 करोड़ रुपये का कर्ज मिला है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.