Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Apple: इस साल 6 लाख नौकरियां पैदा करेगी एप्पल, महिलाओं को मिलेंगे ज्यादातर जॉब

Jobs in India: एप्पल भारत में सबसे ज्यादा ब्लू कॉलर जॉब पैदा करने वाली कंपनियों में शामिल हो चुकी है. एप्पल के वेंडर अब तक लगभग 1.65 लाख नौकरियां दे चुके हैं.


Jobs in India: दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल इंक इस साल भारत में लगभग 6 लाख नौकरियां पैदा करने वाली है. यह नौकरियां एप्पल के साथ ही उसके लिए काम कर रही कंपनियों के जरिए पैदा होगी. इनमें से लगभग 2 लाख लोगों को सीधा एप्पल के लिए काम करने का मौका मिलेगा. नई जॉब में महिलाओं की संख्या लगभग 70 फीसदी रहने वाली है. नौकरियों के यह अवसर इसी वित्त वर्ष में मार्च तक पैदा किए जाएंगे.

मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत को बना रही नया गढ़ 

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल जल्दी से जल्दी चीन में मैन्युफैक्चरिंग पर निर्भरता कम करना चाहती है. उसने अपना नया गढ़ भारत को बना लिया है. कंपनी ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग भारत में करना चाहती है. इसके चलते देश में नौकरियों की बहार आने वाली है. एप्पल और उससे जुड़ी कंपनियों द्वारा सरकार को दिए गए डेटा और अनुमानों के आधार पर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलकर लगभग 6 लाख जॉब पैदा होंगे.

इन कंपनियों के जरिए दिए गए 1.65 लाख जॉब 

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फॉक्सकॉन (Foxconn), विस्ट्रोन (Wistron) और पेगाट्रॉन (Pegatron) ने लगभग 80,872 जॉब पैदा किए हैं. विस्ट्रोन अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) बन चुकी है. इसके अलावा एप्पल को सप्लाई करने वाली टाटा ग्रुप (Tata Group), सेलकॉम्प (Salcomp), मदरसन (Motherson), फॉक्सलिंक (Foxlink), सनवोडा (Sunwoda), एटीएल (ATL) और जबील (Jabil) ने भी 84 हजार से ज्यादा नौकरियां पैदा की हैं.  

सबसे ज्यादा ब्लू कॉलर जॉब पैदा करने वाली कंपनियों में हुई शामिल 

पिछले कुछ समय में एप्पल देश में सबसे ज्यादा ब्लू कॉलर जॉब (Blue Collar Jobs) पैदा करने वाली कंपनियों में शामिल हो चुकी है. एप्पल के लिए काम करने वालों में युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साल 2020 में आई स्मार्टफोन प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI Scheme) के बाद से एप्पल के वेंडर लगभग 165,000 नौकरियां पैदा कर चुके हैं. सरकार का मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में 1 डायरेक्ट जॉब की वजह से 3 इनडायरेक्ट जॉब पैदा होते हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.