Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

राजस्थान में फिर तबाही का अलर्ट! 6 जिलों में बाढ़ का भारी रिस्क, जानें

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों में भी बाढ़ का अलर्ट है.


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसी के साथ मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों के लिए पहले से ही चेतावनी जारी कर दी है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बांसवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में बाढ़ का अलर्ट है. 

इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश में भी राजस्थान से सटे जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिमी मध्य प्रदेश के आगर-मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, मंदसौर, रतलाम और उज्जैन जिले शामिल हैं. 

रविवार को भी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश
गौरतलब है कि मौसम विभाग के सटीक अनुमान के अनुसार, रविवार 25 अगस्त को राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, धौलपुर और कोटा समेत कई जिलों में भारी बरसात हुई. आईएमडी ने बताया है कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर डिप्रेशन स्थिर हो गया है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.