Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

Upcoming IPOs: इस सप्ताह खुल रहे हैं इकोज मोबिलिटी और प्रीमियर एनर्जीज समेत 8 आईपीओ, 8 नए शेयरों की भी होगी लिस्टिंग

IPOs This Week: शेयर बाजार पर पिछले सप्ताह भी आईपीओ और लिस्टिंग की धूम रही थी. बीते सप्ताह के दौरान 7 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आई थीं…


घरेलू शेयर बाजार में आईपीओ की गहमागहमी इस सप्ताह भी बरकरार रहने वाली है. 26 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान बाजार में 8 नए आईपीओ खुलने वाले हैं. उनमें से दो आईपीओ मेनबोर्ड पर भी खुलेंगे, जिनमें इकोज मोबिलिटी और प्रीमियर एनर्जीज शामिल हैं. उनके अलावा एसएमई सेगमेंट में 6 आईपीओ लॉन्च होंगे.

इन शेयरों की बाजार पर होगी लिस्टिंग

इससे पहले बीते सप्ताह के दौरान शेयर बाजार पर 7 कंपनियों के आईपीओ खुले थे, जबकि 5 नए शेयरों की लिस्टिंग हुई थी. पिछले सप्ताह के दौरान भी मेनबोर्ड पर दो आईपीओ आए थे. वे दोनों आईपीओ इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स (1,186 करोड़ रुपये) का और ओरिएंट टेक (215 करोड़ रुपये) के थे. बाकी के 5 आईपीओ एसएमई सेगमेंट में आए थे. ये सारे शेयर इस सप्ताह के दौरान बाजार पर लिस्ट होंगे.

28 सौ करोड़ से ज्यादा जुटाएगी प्रीमियर एनर्जीज

सोलर सेल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 27 अगस्त को ओपन होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये का है. इस आईपीओ का टोटल साइज 2,830 करोड़ रुपये का है, जिसमें 1,291 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि ऑफर फोर सेल में 3.42 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे.

600 करोड़ रुपये का इकोज मोबिलिटी आईपीओ

मेन बोर्ड पर दूसरा आईपीओ इकोज मोबिलिटी एंड हॉस्पिटलिटी का होगा, जो 28 अगस्त को लॉन्च होगा. इस आईपीओ को 30 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. यह आईपीओ 601.20 करोड़ रुपये का होगा. आईपीओ के लिए 318 रुपये से 334 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. इसके हर लॉट में 44 शेयर शामिल होंगे.

एसएमई सेगमेंट में खुलने वाले हैं ये आईपीओ

एसएमई सेगमेंट में सबसे पहले 26 अगस्त को इंडियन फॉस्फेट का आईपीओ खुलेगा, जिसका साइज 67.36 करोड़ रुपये का होगा. उसके बाद 27 अगस्त को 18.08 करोड़ रुपये का वीडील सिस्टम आईपीओ खुल रहा है. 27 अगस्त को ही जे बी लेमिनेशंस और पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ भी खुलेंगे, जिनका साइज क्रमश: 88.96 करोड़ रुपये और 33.84 करोड़ रुपये होगा. 28 अगस्त को एरॉन कम्पोजिट का 56.10 करोड़ रुपये का और 30 अगस्त को अर्चित नुवूड इंडस्ट्रीज का 168.48 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलेगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.