Multibagger TVS Stock: टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों के भाव में पिछले कुछ सालों के दौरान 1000 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है…
देश के प्रमुख कारोबारी समूहों में एक टीवीएस ग्रुप के एक शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इस शेयर ने बीते कुछ सालों के दौरान ऐसा जबरदस्त रिटर्न दिया है कि चंद हजार रुपये का निवेश करने वाले भी लखपति बन गए हैं.
टीवीएस समूह के इस शेयर की कहानी
यह कहानी है शेयर बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगरों में गिने जाने वाले टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स की. टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स टीवीएस समूह की कंपनी है, जो चेन्नई बेस्ड है और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी मैन्युफैक्चरिंग के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के डिजाइन, बिक्री, सर्विस आदि में भी मौजूदगी रखती है.
52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा भाव
टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में शुक्रवार को शानदार तेजी आई थी. 23 अगस्त के दिन यह शेयर 5 फीसदी से ज्यादा के फायदे में रहा था और 443.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान शेयर एक समय 459 रुपये तक पहुंच गया था, जो 52-सप्ताह में उसका नया उच्च स्तर भी है. मतलब यह शेयर अभी अपने उच्च स्तर के पास ट्रेड कर रहा है.
सिर्फ एक सप्ताह में 25 फीसदी चढ़ा शेयर
बीते 5 दिनों में ही इस शेयर के भाव में लगभग 25 फीसदी की तेजी आई है, जबकि एक महीने के हिसाब से शेयर का भाव 22 फीसदी के फायदे में है. बीते 6 महीने में शेयर ने करीब 38 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 1 साल के हिसाब से रिटर्न करीब 25 फीसदी का है. शेयर का भाव 3 साल में 170 फीसदी और 5 साल में 280 फीसदी चढ़ा हुआ है.
10 साल में दिया ऐसा बेमिसाल रिटर्न
10 साल के हिसाब से टीवीएस ग्रुप के इस शेयर का रिटर्न 1000 फीसदी से भी ज्यादा का है. पिछले 10 साल में शेयर का भाव 1065 फीसदी की भारी-भरकम तेजी के साथ मौजूदा स्तर पर पहुंचा है. इसका मतलब हुआ कि अगर किसी निवेशक ने अभी से 10 साल पहले टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में सिर्फ 10 हजार रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक निवेश को बनाए रखा होगा तो उसके पैसे बढ़कर 1 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे.