Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

Lausanne Diamond League 2024: डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के पास हैट्रिक का मौका, अरशद नदीम नहीं ले रहे हिस्सा

Neeraj Chopra Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा भारत की ओर से लुसाने डायमंड लीग 2024 में हिस्सा लेंगे. नीरज के पास इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है.

Neeraj Chopra Diamond League 2024: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे. नीरज लुसाने डायमंड लीग 2024 में हिस्सा ले रहे हैं. उनका मुकाबला गुरुवार रात को शुरू होगा. यह मैच तकनीकी रूप से देखें तो शुक्रवार रात 12 बजे से शुरू होगा. अहम बात यह है कि नीरज के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. उन्होंने 2022 और 2023 में जीत हासिल की थी. पेरिस ओलंपिक्स 2024 में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लेंगे. यह जेवलिन थ्रो की अहम लीग है.

नीरज का अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. नीरज का लुसाने डायमंड लीग में अब तक का प्रदर्शन देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 2022 में 89.08 मीटर की दूरी तक जेवलिन फेंका था. नीरज ने 2022 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2023 में 87.66 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर चैंपियन बने थे. नीरज के पास अब जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा. हालांकि उन्हें इसमें कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

पाकिस्तान के अरशद नदीम लुसाने डायमंड लीग 2024 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हालांकि फिर भी नीरज को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इस इवेंट में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स हिस्सा लेंगे. पीटर्स ने पेरिस ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पीटर्स का बेस्ट थ्रो 86.62 मीटर है. नीरज को चेक के स्टार एथलीट जाकुब वादलेच से कड़ी टक्कर मिल सकती है. वादलेच का बेस्ट थ्रो 88.38 मीटर रहा है. लुसाने डायमंड लीग 2024 में फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर और जापान के रोड्रिक जेनकी डीन भी हिस्सा ले रहे हैं.

अगर नीरज चोपड़ा के पांच बेस्ट थ्रो की बात करें तो उन्होंने डायमंड लीग स्टोकहोल्म में 89.94 मीटर की दूरी तक जेवलिन फेंका था. वहीं पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल में 89.45 मीटर की दूरी तक भाला पहुंचाया. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स क्वालीफिकेशन में 89.34 मीटर की दूरी तक जेवलिन फेंका. वे पावो नूरमी गेम्स में 89.30 मीटर की दूरी तक भाला फेंक चुके हैं. वहीं लुसाने डायमंड लीग में 89.08 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.