Visa-Free Access: इस पड़ोसी देश ने दुनिया के 35 विभिन्न देशों के निवासियों के लिए वीजा-फ्री एक्सेस सुविधा की शुरुआत करने का ऐलान किया है. सुविधा पाने वाले देशों में भारत का नाम भी शामिल है…
पड़ोसी देश श्रीलंका ने भारतीय पासपार्ट धारकों को एक शानदार खुशखबरी दी है. पड़ोसी देश ने कई देशों के निवासियों के लिए वीजा-फ्री एक्सेस का ऐलान किया है, उनमें भारत भी शामिल है. ऐलान के अनुसार, भारतीय यात्रियों को जल्दी ही श्रीलंका का वीजा-फ्री एक्सेस मिलने लगेगा.
35 देशों को 6 महीने के लिए मिलेगा लाभ
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने 35 देशों के लिए वीजा-फ्री एक्सेस सुविधा का ऐलान किया है. उनमें भारत, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश शामिल हैं. यह बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होने वाला है. इसे 6 महीने के लिए लागू किया जा रहा है. इस बदलाव को श्रीलंका सरकार के मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है.
भारत के अलावा इन देशों के यात्रियों को लाभ
रिपोर्ट में श्रीलंका के पर्यटन मंत्री हारिन फर्नांडो के हवाले से कहा गया है- 1 अक्टूबर से 35 देशों के यात्रियों को श्रीलंका की यात्रा करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. यह पॉलिसी छह महीने के लिए है. जिन देशों के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलने वाला है, उनमें भारत, अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा चीन, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, पोलैंड, कजाखस्तान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, इंडोनेशिया, रूस और थाईलैंड के नाम शामिल हैं.
इन देशों के पासपोर्ट धारकों के लिए भी सुविधा
मलेशिया, जापान, फ्रांस, कनाडा, चेक गणराज्य, इटली, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, इजरायल, बेलारूस, ईरान, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, कतर, ओमान, बहरीन और न्यूजीलैंड जैसे देशों के पासपोर्ट धारकों को भी श्रीलंका में 6 महीने के लिए वीजा-फ्री एक्सेस की सुविधा मिलने वाली है.
भारतीयों को नहीं लगता वीजा के लिए चार्ज
श्रीलंका की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन काफी अहम है. हर साल विभिन्न देशों से लाखों पर्यटक श्रीलंका घूमने पहुंचते हैं. अभी कुछ दिनों पहले श्रीलंका में वीजा-ऑन-अराइवल की फीस बढ़ा दी गई थी, जिससे विवाद पैदा हो गया था. श्रीलंका में वीजा-ऑन-अराइवल फैसिलिटी को एक विदेशी कंपनी के द्वारा हैंडल किया जा रहा था. श्रीलंका में भारत, चीन, जापान, रूस, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया के लोगों को बिना किसी शुल्क के टूरिस्ट वीजा मिल जाता है.