Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

Employment Data: कॉरपोरेट सेक्टर ने की रोजगार देने में कंजूसी, 2023-24 में एम्पलॉयमेंट ग्रोथ रेट घटकर 1.5 फीसदी पर

Employment Growth Data: देश के कॉरपोरेट सेक्टर (Corporate SEctor) में रोजगार सृजन ( Employment Generation) की रफ्तार कम हो गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पीएसबी (Public Sector Bank) बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank Of Baroda) ने कॉरपोरेट सेक्टर में रोजगार के बढ़ने लेकर डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में कॉरपोरेट जगत में रोजगार सृजन के ग्रोथ रेट में 4.2 फीसदी की कमी आई है. 2022-23 में कंपनियों में 5.7 फीसदी के ग्रोथ रेट के साथ रोजगार की संख्या बढ़ी थी जो 2023-24 में केवल 1.5 फीसदी के दर से बढ़ी है. 

2023-24 में केवल 90,840 लोगों को मिला रोजगार 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कॉरपोरेट जगत में जॉब क्रिएशन को लेकर जो डेटा तैयार किया है उसके मुताबिक 1196 कंपनियों में वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 58,27,272 एम्पलॉयज थे जिनकी संख्या 2022-23 में 5.7 फीसदी के ग्रोथ रेट के साथ बढ़कर 61,60,968 हो गई. यानि इस अवधि के दौरान कुल 3,33,696 नए लोगों को कॉरपोरेट सेक्टर में रोजगार मिला. वित्त वर्ष 2023-24 में इन 1196 कंपनियों ने 1.5 फीसदी के ग्रोथ रेट के साथ केवल 90,840 नए लोगों को ही रोजगार दिए और कुल एम्पलॉयज की संख्या 62,51,808 हो गई. यानि 2023-24 में इन 1196 कंपनियों ने 1 लाख से भी कम लोगों को रोजगार दिए. 

375 कंपनियों में घट गई एम्पलॉयज की संख्या 

इस डेटा के मुताबिक 1196 कंपनियों में 700 कंपनियां ऐसी थी जिसमें एम्पलॉयज की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि 121 कंपनियों में एम्पलॉयज की संख्या में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. 375 कंपनियां ऐसी हैं जिसमें एम्पलॉयज की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. 

कॉरपोरेट में बेहतर नहीं रही है एम्पलॉयमेंट ग्रोथ की तस्वीर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, वित्त वर्ष 2023-24 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए शानदार रहा है और 8.2 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट रही है. वित्त वर्ष 2021-22 में भी जीडीपी ग्रोथ 9.7 फीसदी और 2022-23 में 7 फीसदी रही थी. शानदार जीडीपी ग्रोथ रेट के बावजूद ये अवधि ऐसे थे जब सेल्स के ग्रोथ रेट कमी देखने को मिली है जबकि मुनाफा बढ़ा है. जिन 1196 कंपनियों के एम्पलॉयमेंट डेटा को जुटाया गया है इन कंपनियों का सेल्स का आंकड़ा 2023-24 में 99.36 लाख करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा, कॉरपोरेट जगत में एम्पलॉयमेंट ग्रोथ की तस्वीर बहुत बेहतर नहीं रही है. रिपोर्ट के मुताबिक 2023-24 में रोजगार सॉजन में कॉरपोरेट सेक्टर का योगदान सतर्कता भरा रहा है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.