Tuesday, September 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Rajya Sabha By Election 2024: 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

Rajya Sabha By Elections 2024: इस साल राज्यसभा की खाली सीटों पर उप चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Rajya Sabha By Elections: राज्यसभा उपचुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए ये सूची जारी की. किरण चौधरी को हरियाणा से तो रवनीत बिट्टू को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है.

दरअसल, 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को होना है. चुनाव आयोग ने इसके कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है. इसके बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अलग-अलग राज्यो में होने वाले आगामी राज्यसभा के उप चुनाव के लिए कुछ नामों पर स्वीकृति दी है.

किस राज्य से कौन है उम्मीदवार?

असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टू और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी को उम्मीदवार बनाया है. यहां बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद जब शपथ ग्रहण हुआ तो बिट्टू ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

किस राज्य में कितनी सीटें और क्यों हुईं खाली?

महाराष्ट्र में 2, बिहार में 2, असम में 2 सीटें खाली हैं. वहीं, त्रिपुरा, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में एक-एक सीट खाली है. इन 12 सीटों में 10 सीटें ऐसी हैं जो सदस्यों के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद खाली हुईं, जबकि ओडिशा और तेलंगाना में राज्यसभा सदस्यों ने एक पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी ज्वाइन की और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) की सांसद ममता मोहंता ने नवीन पटनायक का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था और सदस्यता छोड़ी थी, तेलंगाना में केशव राव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी तो ऐसे में उन्होंने राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.