Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुल ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने अपने पिछले बयान को लेकर भी सफाई पेश की.
Sourav Ganguly On Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. यह मामला पूरे देश में गूंज रहा है और देश का हर नागरिक सिर्फ न्याय की मांग कर रहा है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की बात कही.
बता दें कि गांगुली खुद कोलकाता से आते हैं. गांगुली ने इस मामले की कड़ी निंदा की और कहा कि दोषियों को मिलने वाली सज़ा सख्त होनी चाहिए. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने इस मामले पर अपने एक पिछले बयान को भी स्पष्ट किया.
मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा, “मैंने पिछले रविवार को कहा था, मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला गया. मैंने पहले भी यही कहा था कि यह बहुत भयानक चीज़ है. अब सीबीआई और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी कुछ हुआ वह बहुत शर्मनाक है. मैं उम्मीद करता हूं कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को दोषी का पता चल जाएगा तो उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए. सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति जीवन में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे. यह ज़रूरी है कि सज़ा कड़ी होनी चाहिए.”
बता दें कि कोलकाता के हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच कर रही है. शुक्रवार को सीबीआई के ऑफिसर ने कहा, “हमने कम से कम 30 संदिग्धों की पहचान की है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.”
कई क्रिकेटर उठा चुके हैं आवाज़
बता दें कि कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में तमाम भारतीय क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के ज़रिए आवाज़ उठा चुके हैं. लिस्ट में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जैसे कई स्टार्स शामिल हैं.