Sabarmati Express Train: हादसे के बाद रेल मार्ग बाधित हो गया है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. जिसके चलते कुछ गाड़ियों को रद्द और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
Sabarmati Express Train Accident: यूपी के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 पटरी से उतर गई. ट्रेन के 22 कोच पटरी से उतर गए जिससे बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. जिसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया है. वहीं इस हादसे की वजह से ये मार्ग बाधित हो गया. जिसके चलते कुछ ट्रेन रद्द कर दी गई है तो कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है.
साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर से चली थी, जिसके बाद कुछ ही दूरी पर जाकर हादसे का शिकार हो गई. जिस वक्त ये घटना हुई ट्रेन में करीब 1300 यात्री सवार थे. ये हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ. लोको पायलट का कहना है कि कोई बोल्डर ट्रेन के इंजन से टकराया जिसकी वजह से इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे से मुड़ गया. इस हादसे की वजह से कुछ गाड़ियों का रद्दीकरण एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
– 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
– 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
– 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
– 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24
– 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
– 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24
इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
– 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
– 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
– 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
इस घटना के बाद कानपुर के डीएम और एडीएम मौके पर पहुंच गए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने कहा, इस हादसे में 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन, कोई घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है. अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.
हादसे के बाद प्रशासन की ओर से यात्रियों को मदद की जा रही है तो वहीं कई आसपास के संगठन भी आगे आए हैं और उन्हें चाय पानी मुहैया करा रहे हैं. यात्रियों को बसों के द्वारा पास के रेलवे स्टेशन और उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जाया रहा है.