Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Jammu Kashmir: पुलवामा में बादल फटने से अचानक आ गया ‘जलप्रलय’, गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

Flash Flood in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में प्रकृति का कहर देखने को मिल रहा है जहां अचानक बादल फटने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.


Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में बादल फटने से फ्लैश फ्लड (अचानक आई बाढ़) की स्थिति बन गई है. बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया है. यहां तक कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है. फ्लैश फ्लड की यह घटना राजपुरा तहसील के अचगोजा इलाके में हुई है. यह भी बताया जा रहा है कि नजदीकी जंगल में बादल फटा है जिस वजह से आसपास के गांवों में पानी तेजी से घुस गया. 

राजपुरा में बादल फटने से तबाही हुई है. इसका वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें सड़कों पर पानी तेजी से बह रहा है. यह पानी लोगों के घरों में घुस गया है. अचानक सड़कों पर पानी आ जाने के कारण लोगों को यातायात में दिक्कत का सामने करना पड़ रहा है. यदि यहां और बारिश होती है तो फिर मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं. इससे पहले बांदीपोरा में कल बादल फटने की खबर आई थी जिससे फुट-ओवर ब्रिज को नुकसान हुआ था. कई जगह सड़कें बह गई थीं. अरीन और दर्दपुरा गांव में बादल फटा था. दोनों गांवों में सैलाब आ गया था.

गांदरबल में भी जलप्रलय
उधर, शनिवार को गांदरबल में भारी बारिश हुई है. सड़कें जलमग्न हो गई हैं. लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं. सड़कों पर केवल पानी नजर आ रहा है. हालात ये हैं कि वाहनों के लिए इन सड़कों से गुजरना खतरे से खाली नहीं है.

सुबह के वक्त एक निजी मौसम एजेंसी ने बादल फटने की आशंका जाहिर की थी और दोपहर में अचानक पुलवामा में बादल फट गया. जम्मू-कश्मीर में सुबह से कई स्थानों पर बारिश हो रही है. जबकि अगले एक सप्ताह तक मौसम का यही हाल रहने वाला है. जबकि अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी और गिरावट देखी जाएगी. वहीं अगले रविवार तक न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे चले जाने का पूर्वानुमान जताया गया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.