Andrew Flintoff England: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने हाल ही में अपने भयानक एक्सीडेंट को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के बाद हर 2 मिनट में रोना आ जाता था.
Andrew Flintoff Accident England: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का दिसंबर 2022 में एक्सीडेंट हो गया था. वे एक शो की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे की वजह से उनका चेहरा काफी हद तक खराब हो गया. अब फ्लिंटॉफ ने हादसे को लेकर दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया कि इस एक्सीडेंट के बाद वे मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे. उन्हें हर 2 मिनट पर रोना आ जाता था.
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक फ्लिंटॉफ ने कहा, ”मैं खुद के लिए दुखी नहीं होना चाहता हूं. जो कुछ भी हुआ उसके बाद मुझे यहां नहीं होना चाहिए था. मैं कई तरह की परेशानियों से जूझ रहा हूं. मैं खुद के लिए सांत्वना नहीं चाहता हूं. मैं एंग्जाइटी की वजह से जूझ रहा हूं. मुझे बुरे सपने भी आते हैं. मैं काफी परेशान हूं और मुझे मदद की जरूरत है. मैं हर 2 मिनट पर रोना नहीं चाहता हूं. मैं पॉजिटिव रहना चाहता हूं. मुझे दूसरा मौका मिला है. अब देखना चाहता हूं कि दोबारा जिंदगी कैसी गुजरती है.”
हर्जाने के तौर पर मिले थे करीब 97 करोड़ रुपए –
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो फ्लिंटॉफ को हर्जाने के तौर पर 9 मिलियन पाउंड मिले थे. यह करीब 97 करोड़ 47 लाख रुपए होंगे. फ्लिंटॉफ ने बीबीसी के लिए टॉप गियर मोटरिंग शो शूट किया था. इस हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी. फ्लिंटॉफ के एक्सीडेंट के बाद इस शो को सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन वे अभी तक दर्द से उबर नहीं पाए हैं. वे अभी भी कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. फ्लिंटॉफ ने इस एक्सीडेंट के बाद सर्जरी भी करवाई थी.
कुछ ऐसा रहा है फ्लिंटॉफ का करियर –
फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के शानदार क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान 79 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3845 रन बनाए हैं. वे टेस्ट में 5 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. फ्लिंटॉफ 141 वनडे मैचों में 3394 रन बना चुके हैं. इस दौरान 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए. वे 7 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं.