Saturday, November 9, 2024
spot_img

Latest Posts

हरियाणा के साथ क्यों नहीं कराए गए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव? EC ने बताई वजह

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कब होंगे, इस सवाल का जवाब निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दिया है.

Maharashtra Assembly Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर, हरियाणा विधानसभा में चुनाव के ऐलान किए. माना जा रहा था कि निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनावों का ऐलान कर सकती थी. हालांकि निर्वाचन आयोग ने अभी इन चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.

इसी से जु़ड़े एक सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे. उस समय जम्मू-कश्मीर कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन इस बार इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं.

सुरक्षा बलों की आवश्यकता के आधार पर हमने दो राज्यों के चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है.  EC आयुक्त ने कहा कि दूसरा फैक्टर यह है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई और कई त्यौहार भी आने वाले हैं.

Maharashtra: महाराष्ट्र BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा- ‘वाजपेयी और आडवाणी का…’

हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को होगा मतदान, चार अक्टूबर को मतगणना
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा तथा मतगणना चार अक्टूबर को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को यह घोषणा की. कुमार द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना पांच सितंबर को जारी होगी तथा नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं.  

निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी.  कुमार ने बताया कि मतदान एक चरण में एक अक्टूबर को होगा तथा चार अक्टूबर को मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 95 लाख महिलाएं हैंहरियाणा में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है. इसका कार्यकाल तीन नवंबर को पूरा हो रहा है.

जम्मू और कश्मीर में कब हैं चुनाव?
वहीं जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना चार अक्टूबर को होगी.निर्वाचन आयोग (ईसी) ने शुक्रवार को यह घोषणा की. साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद  जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस बहुप्रतीक्षित चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को मतदान कराया जाएगा.उन्होंने कहा कि आखिरी चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा और मतों की गिनती चार अक्टूबर को की जाएगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.