Kaun Banega Crorepati 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में यूपी के उन्नाव से आए सुधीर कुमार ने बेहतरीन खेल खेला. लेकिन कंटेस्टेंट पूछे गए 50 लाख रुपयों के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए.
KBC 16: अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन चर्चा में बना हुआ है. बिग बी सभी कंटेस्टेंट को गेम का रूल समझाते हुए गेम को आगे बढ़ा रहे हैं. हाल ही में शो के चौथे एपिसोड में यूपी के सुधीर कुमार वर्मा को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.
अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट का हॉटसीट पर बैठने के लिए स्वागत करते हैं और गेम से जुड़ी हर डिटेल शेयर करते हैं. जानकारी देने के बाद गेम शुरू होता है.
50 लाख जीतने से चूका कंटेस्टेंट
खेल सुपर संदूक राउंड से शुरू होता है और कंटेस्टेंट ने 50,000 रुपये की रकम अपने नाम कर ली. इसके बाद सुधीर ऑडियंस पोल लाइफलाइन को यूज करते है. जिसमें पहला सवाल था- किस संगीतकार के पैतृक घर को ‘सरोद घर’ नामक संगीत विरासत के संग्रहालय में बदल दिया गया था?
- पंडित हरिप्रसाद चौरसिया
- उस्ताद अमजद अली खान
- उस्ताद अल्ला रक्खा कुरेशी
- पंडित रविशंकर
बहुत सोचने के बाद सुधीर कुमार ऑप्शन बी का सही उत्तर देते है और 6,40,000 रुपये जीत जाते है. गेम में आगे 12,50,000 रुपये जीतने के बाद बिग बी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘जहां से भी आपने शिक्षा प्राप्त की हम प्रणाम करते हैं. ये प्रश्न काफी मुश्किल थे. सुधीर कुमार ने अपने पिता को बधाई देते हुए कहा कि उनके सभी सपने अब सच होंगे. आपका बेटा अमीर हो गया.’
इसके बाद सुधीर कुमार 25 लाख रुपये के लिए ऑडियंस पोल लाइफलाइन का यूज करते हैं. इसके लिए सवाल था- देश के सूचना मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2024 में इनमें से किस देश में हिंदी में साप्ताहिक रेडियो प्रसारण शुरू किया गया था?
- ओमान
- सऊदी अरब
- यूएई
- कुवैत
ऑडियंस पोल की मदद से वह ऑप्शन डी पर जाते है और ये सही उत्तर होता है. इसके बाद बिग बी सुधीर कुमार से 50 लाख रुपये के लिए सवाल पूछते है. जिसमें कंटेस्टेंट 50 लाख रुपये के लिए ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ का यूज करता है.
सवाल- हेनरी वाल्टर्स द्वारा 1830 की जनगणना का विषय कौन सा शहर था, जो ब्रिटिश भारत में किसी शहर की पहली पूर्ण जनगणना में से एक थी?
- मुंबई
- ढाका
- मैसूरु
- लाहौर
सुधीर कुमार को लाइफलाइन लेने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली और उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया. वह ऑप्शन ए को चुनते है लेकिन सही उत्तर ऑप्शन बी होता है. वह 25 लाख रुपये और 80,000 रुपये का बोनस लेकर घर ले जाते है.
हॉटसीट पर बैठे सुधीर कुमार ने बिग बी के सामने अपनी कहानी सुनाते हुए बताया कि उन्होंने पिता के सहयोग से अपनी शिक्षा पूरी की, लेकिन अच्छी नौकरी नहीं लग सकी, जिसके चलते गांव में लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. उन्हें अपनी पढ़ाई पर हमेशा से भरोसा रहा है और केबीसी में आने का मौका मिलना उन लोगों को जवाब है जो उन पर शक करते थे.