Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

Bhilwara: Reel बनाने के चक्कर में एक और मौत! कोठारी नदी के एनीकट में डूबने से गई जान

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में रील बनाने के चक्कर में एक शख्स की डूबने से मौत हो गई. प्रशासन ने लोगों के सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है, इसके बावजूद लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.


Rajasthan News: युवाओं में सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए शॉर्ट वीडियो बनाने का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है. युवा अब रील बनाने के चक्कर में अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. युवा बारिश के मौसम में आए दिन नदी-नालों और वॉटरफॉल के पास रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गवां रहे हैं. एक ऐसा ही मामला अब राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से सामने आया है. 

भीलवाड़ा के करेड़ा रायपुर सीमा पर स्थित चिलेश्वर गांव के कोठारी नदी के एनीकट में बरसात का पानी भरा हुआ है. इस बीच यहां पिकनिक मनाने के लिए लगातार लोग पहुंच रहे हैं. मंगलवार (13 अगस्त) को एक शख्स अपने दोस्त के साथ एनिकट पर पहुंचा था. इस दौरान रील बनाने के लिए उसने पानी में छलांग लगाई और डूबने से उसकी मौत हो गई.

रील बनाने के चक्कर में हुई मौत
रायपुर थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के करेड़ा उपखंड क्षेत्र के चिलेश्वर निवासी भैरु लाल राव (38) अपने दोस्त पप्पू भील भटेवर के साथ बाइक से मियाला मंडी जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में कोठारी नदी पर बने एनिकट पर भैरु लाल ने पप्पू को रील बनाने को कहा और खुद पानी में कूद गया. इसके बाद काफी देर तक भैरु लाल बाहर नहीं आया, तो पप्पू ने उसके परिजनों और रायपुर पुलिस को सूचना दी. 

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकला और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. जिला कलेक्टर नामित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने एक एडवाइजरी जारी की. जिसमें युवाओं और आमजन को आगाह किया गया है कि अनजान पिकनिक स्पॉट और पर्यटक स्थल के साथ जिले में बने वॉटरफॉल और नदी नालों और तालाबों और एनिकट के तेज बहाव में नहीं जाए. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.