Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

Stock Market Opening: शेयर बाजार गिरावट में खुलकर तुरंत चढ़ा, अडानी एनर्जी का शेयर ओपनिंग में 5 फीसदी उछला

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज सधी हुई चाल है और स्टॉक मार्केट की ओपनिंग मामूली गिरावट पर हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान पर शुरुआत के बावजूद निफ्टी 24,359 तक ऊपर जाकर दिखा चुका.


Stock Market Opening: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी और बैंक निफ्टी तीनों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. हालांकि बाजार खुलते ही निफ्टी ऊपर आने की कोशिश कर रहा है क्योंकि केवल 4 अंकों की गिरावट को पार करना था. निफ्टी के जिन शेयरों पर कारोबार हो रहा है उनमें से 1513 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 501 शेयरों में गिरावट है. बीएसई का मार्केट कैप 450 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. अडानी शेयरों पर हिंडनबर्ग का जो रिएक्शन आना था वो कल आ चुका है और अडानी एनर्जी का शेयर ओपनिंग में ही 5 फीसदी उछल गया है. MSCI पर एमबार्गो हटने की वजह से अडानी के शेयर में उछाल आया है.

कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

मंगलवार को शेयर बाजार की मामूली गिरावट के साथ ही हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 96.41 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 79,552 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 4.65 अंक की नाममात्र की गिरावट के साथ 24,342.35 पर जाकर ओपन हुआ है. 

हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट का असर हवा हो चुका-सारे अडानी शेयर चढ़े

अडानी ग्रुप के सभी लिस्टेड शेयरों में आज तेजी है और 10 में से एक भी ऐसा शेयर नहीं है जो गिरावट पर हो. अडानी एनर्जी तो 5 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपनिंग में ऐसी थी शेयर बाजार की चाल

बीएसई का सेंसेक्स 183.29 अंक या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 79465 के लेवल पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 4.95 अंक की मामूली तेजी के साथ 24351 पर बना हुआ था.

निफ्टी के शेयरों का ताजा अपडेट

बाजार खुलने के 25 मिनट बाद एनएसई का निफ्टी सिर्फ 35 अंक नीचे रह गया है और 24311 पर है. निफ्टी के 50 में से 26 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं जबकि 23 शेयर गिरावट पर हैं. एक शेयर में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.