Lucknow के Cinema Halls में एक दिन फ्री फिल्म दिखाई जाएगी. इस सदंर्भ में आदेश जारी किए गए हैं. लखनऊ में 15 सिनेमा घरों में यह सुविधा होगी.
Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ के सिनेमा घरों में फिल्में दिखाई जाएगी. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने नि:शुल्क फिल्म दिखाने का निर्देश दिया है. 15 अगस्त पर राजधानी के लोग देशभक्ति फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे. सिनेमा पहले में टिकट के लिए आपको पहले पहुंचना होगा.
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि – राष्ट्रीय पर्व “स्वतन्त्रता दिवस-2024” पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में संचालित मल्टीप्लेक्सेज में देशभक्ति फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है. उक्त के क्रम में जनपद के मल्टीप्लेक्सेज में स्कूल के बच्चों एवं जन सामान्य हेतु हिन्दी फीचर फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन, प्रथम-आगत-प्रथम-पावत (First come first serve) के आधार पर किया जायेगा.
यहां देख सकेंगे फिल्में-
1- वेव मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर
2- सिनेपोलिस, वनअवध सेन्टर गोमतीनगर
3- सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर
4-PVR सहारागंज
5- PVR सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर
6 -PVR फिनिक्स, आलमबाग
7 -PVR लूलू मॉल, सुशांत गोल्फ सिटी
8 -INOX गार्डेन गलेरिया मॉल, तेलीबाग
9 -INOX उमराव, निशातगंज
10- INOX क्राउन, चिनहट, फैजाबाद रोड
11- INOX एमराल्ड, आशियाना
12- INOX प्लासियो, गोमतीनगर विस्तार
13 -मूवीमैक्स आलमबाग बस अड्डा
14- अन्तास डी.डी. सिनेमा, गोमतीनगर विस्तार
15- एस.आर.एस. सिनेमा, गोमतीनगर
सभी सिनेमा घरों में फाइटर मूवी दिखाई जाएगी. थिएटर में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए भी सीट आरक्षित की गई है. दिव्यांग, स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित की गईं हैं. कुल सीटों की संख्या में 30 फीसदी सीनियर सिटीजन, 30 फीसदी स्कूल कॉलेज के बच्चे, 30 फीसदी जन सामान्य और 10 फीसदी दिव्यांग हेतु आरक्षित है.
डीएम द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि किसी प्रकार की जानकारी हेतु सहायक आयुक्त, राज्य कर एस.सी.सिंह बिसेन (मोबाइल नं0 7376113756) एवं राज्य कर अधिकारी पीयूष कुमार यादव (मोबाइल नं0 9450730345), पंकज रावत (मोबाइल नं0 9519442055), अमित कुमार प्रथम (मोबाइल नं0 8112445694) व अमित कुमार द्वितीय (मोबाइल नं0 9559290999) से सम्पर्क किया जा सकता है.
जिन 15 सिनेमाघरों में फ्री फिल्में दिखाईं जानी हैं उसमें सिनेपोलिस फन रिपब्लिक और पीवीआर फिनिक्स आलमबाग, बेसिक विभाग के स्कूली बच्चों के लिए आरक्षित है.