Akshay Kumar Movies Independence Day: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी ज्यादातर फिल्में 15 अगस्त के आस-पास रिलीज करते हैं. इससे उनकी फिल्मों को रिस्पॉन्स अच्छा मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.
अक्षय कुमार ने कई फिल्में रिलीज कीं लेकिन सभी सफल नहीं हुईं. जिन्हें पसंद किया गया उन्हें कई-कई बार देखा गया लेकिन वहीं कुछ फिल्में असफल भी हुईं.
15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्म खेल खेल में का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, फदीन खान, एमी विर्क, वाणी कपूर और तापसी पन्नू अहम किरदारों में नजर आएंगे.
15 अगस्त 2013 को रिलीज हुई फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में अक्षय कुमार गैंगस्टर बने थे. इसके लगभग 1 हफ्ते पहले शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस आई थी जिसके कारण अक्षय की इस फिल्म को मुंह की खानी पड़ी. फैंस ने भी अक्षय को गैंगस्टर के रूप में पसंद नहीं किया था.
14 अगस्त 2015 को रिलीज हुई फिल्म ब्रदर्स में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी और अक्षय को 15 अगस्त का फायदा भी नहीं मिला था.
15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई फिल्म गोल्ड का निर्देशन रीमा कागती ने किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसमें अक्षय कुमार और मौनी रॉय अहम किरदारों में नजर आए थे.
15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल का निर्देशन जहन शक्ति ने किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और ये हिट साबित हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी जैसे कलाकार नजर आए थे.
12 अगस्त 2016 को आई फिल्म रुस्तम जिसमें अक्षय कुमार नेवी ऑफिसर बने थे. इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.